Asia Cup 2023 : टीम को लगा तगड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह
Bangladesh player Hussain Shanto out of Asia Cup 2023: नजमुल हुसैन शंटो पैर की मांसपेशियों में चोट के एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
Bangladesh player Hussain Shanto out of Asia Cup 2023
Bangladesh player Hussain Shanto out of Asia Cup 2023 : लाहौर। बांग्लादेश को मंगलवार को करारा झटका लगा जब नजमुल हुसैन शंटो पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाकी बचे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार शंटो तुरंत बांग्लादेश लौटेंगे और भारत में अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पूर्व रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।
Bangladesh player Hussain Shanto out of Asia Cup 2023 : अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास मंगलवार को चिकित्सा संबंधी स्वीकृति मिलने के बाद शंटो की जगह बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया। लिटन अस्वस्थ होने के कारण पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। टीम के फिजियो बाइजेदुल इस्लाम खान के अनुसार शंटो को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी। शंटो ने इस मैच में 104 रन की शानदार पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने 89 रन से जीत दर्ज की।
बांग्लादेश की पारी के दूसरे हाफ में शंटो को रन लेने के दौरान जूझते हुए देखता गया था और वह अफगानिस्तान की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए भी नहीं उतरे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार बाइजेदुल ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट की शिकायत की और क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाया। हमने एमआरआई स्कैन कराया और इसमें मांसपेशियों में चोट का पता चला है।उन्होंने कहा, एहतियात के तौर पर शंटो टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं लेगा और रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेगा और विश्व कप की तैयारी करेगा।

Facebook



