Indore News: ‘प्राचार्या की निधन से परीक्षाएं रद्द,’ फर्जी लेटर से दो छात्रों ने फैलाई मौत की झूठी खबर, कॉलेज की परीक्षा रद्द कराने का प्लान फेल

Indore News: 'प्राचार्या की निधन से परीक्षाएं रद्द,' फर्जी लेटर से दो छात्रों ने फैलाई मौत की झूठी खबर, कॉलेज की परीक्षा रद्द कराने का प्लान फेल

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 09:02 AM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्राचार्या की मौत की झूठी खबर
  • फर्जी लेटर से फैलाई अफवाह
  • परीक्षा रद्द कराने की नाकाम कोशिश

इंदौर: Indore News:  होलकर कॉलेज के दो छात्रों द्वारा परीक्षा रद्द कराने के उद्देश्य से प्राचार्या की मौत की झूठी खबर फैलाने का मामला सामने आया है। इस पर कॉलेज प्रशासन ने भंवरकुआ थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि छात्रों ने कॉलेज के लेटर हेड पर फर्जी तरीके से प्राचार्या के आकस्मिक देहांत का कारण लिखा और 15 व 16 तारीख की परीक्षाओं को स्थगित करने की जानकारी दी। यह फर्जी पत्र होलकर कॉलेज के विद्यार्थियों के ग्रुपों और अन्य छात्रों को भेजा गया था।

Indore News:  मामला उजागर होने के बाद बीसीए विभाग के दो छात्रों के खिलाफ भंवरकुआ थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

होलकर कॉलेज में प्राचार्या की मौत की झूठी खबर कौन फैला रहा था?

"होलकर कॉलेज प्राचार्या मौत झूठी खबर" मामले में बीसीए विभाग के दो छात्रों को आरोपित किया गया है जिन्होंने परीक्षा रद्द कराने के लिए यह खबर फैलाई।

क्या होलकर कॉलेज में परीक्षा रद्द की गई थी?

"होलकर कॉलेज परीक्षा रद्द खबर" पूरी तरह फर्जी निकली है। प्राचार्या की मौत की झूठी सूचना फैलाने के कारण परीक्षा स्थगित नहीं की गई।

इस झूठी खबर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

"होलकर कॉलेज झूठी खबर" फैलाने वाले दो छात्रों के खिलाफ भंवरकुआ थाना में केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।