रुला देगी दास्तां! रक्षाबंधन से पहले बहन ने भाई को दिया 'जीवन' का तोहफा, किडनी देकर बचाई जान | Before Rakshabandhan, sister gave the gift of 'life' to her brother

रुला देगी दास्तां! रक्षाबंधन से पहले बहन ने भाई को दिया ‘जीवन’ का तोहफा, किडनी देकर बचाई जान

किसी को जिंदगी का उपहार मिल जाए तो शायद इससे बड़ा तोहफा कुछ हो नहीं सकता, एक ऐसा ही गिफ्ट ही सूरत के एक भाई को अपनी बहन से मिला है। जीवन भर यह उपहार अटूट प्यार की निशानी बनकर जिंदा रहेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : August 21, 2021/3:34 pm IST

सूरत। sister gave gift of ‘life’ : किसी को जिंदगी का उपहार मिल जाए तो शायद इससे बड़ा तोहफा कुछ हो नहीं सकता, एक ऐसा ही गिफ्ट ही सूरत के एक भाई को अपनी बहन से मिला है। जीवन भर यह उपहार अटूट प्यार की निशानी बनकर जिंदा रहेगा। बहन ने अपने भाई की जिंदगी की डोर को कटने से बचा लिया। रक्षा बंधन से ठीक पहले भाई-बहन के प्रेम के त्योहार को इस तोहफे से नए मायने मिले हैं।

ये भी पढ़ें: राखी खरीदने बाजारों में उमड़ी भारी भीड़, कई जगह जाम की स्थिति, महंगाई से परेशान दिखे लोग

sister gave gift of ‘life’ : दरअसल, डॉक्टर सुजाता देव ने अपने भाई संदीप कुमार को किडनी डोनेट की है। संदीप भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं। उनका कहना है कि ‘मैं उसका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। आम तौर पर भाई रक्षा बंधन के दिन बहनों को तोहफा देते हैं। लेकिन सुजाता ने अपनी किडनी के रूप में मुझे जीवन गिफ्ट किया है।’

ये भी पढ़ें: अडाणी टोटल गैस ने गैस मीटर विनिर्माता स्मार्टमीटर्स का अधिग्रहण किया

संदीप कुमार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर के रूप में पोस्टेड हैं। वहीं डॉक्टर सुजाता देव लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और स्त्री-प्रसूति रोग विशेषज्ञ (गायनेकॉलजिस्ट) हैं। शुक्रवार शाम लखनऊ रवाना होने से पहले डॉक्टर सुजाता देव ने कहा, ‘मेरे लिए मेरे बड़े भाई सब कुछ हैं। मुझे किडनी डोनेशन की जानकारी है और मैं यह जानती हूं कि किडनी डोनेट करने के बाद क्या सावधानियां बरतनी होती हैं। अपने भाई को नई जिंदगी देकर मैं बहुत खुश हूं।’

ये भी पढ़ें:  सोशल मीडिया पर तालिबान का कर रहे थे समर्थन, 14 को घर से उठा ले गई पुलिस

Raksha Bandhan 2021: नाराज है भाई तो कर लें यह अचूक उपाय, खुद चलकर आ जाएगा राखी बंधवाने