Bhilai Accident News: तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर ऊपर उछली, हादसे में कार सवार लोग की हालत खराब, फिर जो हुआ…

भिलाई शहर के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

Bhilai Accident News: तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर ऊपर उछली, हादसे में कार सवार लोग की हालत खराब, फिर जो हुआ…

bhilAI accident news

Modified Date: October 7, 2025 / 08:24 am IST
Published Date: October 7, 2025 8:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में देर रात तेज रफ्तार कार हादसा
  • अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, पूरी तरह क्षतिग्रस्त
  • कार में सवार तीन युवक बाल-बाल बचे, मामूली रूप से घायल

Bhilai Accident News: भिलाई: भिलाई शहर के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि सभी को चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया

घटना रविवार देर रात भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल एवेन्यू रोड पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से आ रही थी और अचानक चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। कार डिवाइडर से इतनी जोर से टकराई कि आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।

हादसे में बाल-बाल बचे तीनों युवक

Bhilai Accident News: हादसे के वक्त कार में तीन युवक सवार थे, जिनकी किस्मत अच्छी थी कि गाड़ी के पूरी तरह पलटने या सड़क पर दूसरी किसी गाड़ी से टकराने जैसी गंभीर स्थिति नहीं बनी। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तुरंत नजदीकी दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है।

 ⁠

प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल

Bhilai Accident News: स्थानीय लोगों का कहना है कि सेंट्रल एवेन्यू पर पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, न ही पर्याप्त चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं। पुलिस की गश्त भी सिर्फ मुख्य चौराहों तक सीमित रहती है, जिससे रात के समय स्पीड पर कोई लगाम नहीं लगती।

read more: MP Weather News: मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटे होने वाली है भीषण बारिश, इन जिलों के लोग छाता लेकर ही बाहर निकलें…

read more: Employees Salary Increased News: दीवाली से पहले सरकारी कर्मियों के लिए बड़ा फैसला.. न्यूनतम वेतनमान को मिली मंजूरी.. जानें अब कितनी होगी सैलरी..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।