फसल बीमा योजना में केंद्र ने किया बड़ा बदलाव, अब इन किसानों को भी मिलेगा बीमा का लाभ
big change in the fasal bima scheme, now you can easily get benefits: फसल बीमा योजना में केंद्र ने किया बड़ा बदलाव, अब इन किसानों को भी मिलेगा

PM Kisan ki 17th kist kab milegi
भोपाल। fasal bima scheme : किसानों को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में केंद्र सरकार ने संसोधन किया कर दिया है। अब पटवारी हल्के में 100 नहीं 50 हेक्टेयर फसल होने पर भी फसल बीमा का लाभ मिलेगा। अब 1 पटवारी हल्के में फसल बीमा के लिए 50 हेक्टेयर के क्षेत्र में फसल होना काफी है। अभी यह सीमा 100 हेक्टेयर है, इसके चलते अनेक किसान बीमा से वंचित हो रहे थे।
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार ने अधिकतम किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित करने के लिये पटवारी हल्के में बोई जाने वाली फसल की न्यूनतम 100 हेक्टेयर की सीमा को घटाकर 50 हेक्टेयर कर दिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि खरीफ और रबी 2022-23 के लिये पटवारी हल्के में बोई जाने वाली फसल की न्यूनतम सीमा अब 50 हेक्टेयर होगी। इससे छोटी जोत के किसानों को भी बोई जाने वाली फसलों का लाभ बीमा योजना में मिल सकेगा।
पहले यह सीमा 100 हेक्टेयर होने से पटवारी हल्के में कुछ किसान फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित रह जाते थे। कमल पटेल ने किसानों के हित में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के किसानों की ओर से जताया है।