Reported By: Vaibhav Sharma
,विवेक पटैया, भोपाल: bjp candidate list 2023 pdf चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, तो मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर नाम तय हो चुका है। इधर दोनों राज्यों में कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है। इस बीच दिल्ली में मंथन के मैराथन दौर जारी है।
bjp candidate list 2023 pdf भाजपा ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 136 उम्मीदवार घोषित लीड लेने वाली बीजेपी अब 94 सीटों पर पेंच फंसा कर रखी है। बीजेपी की पांचवी लिस्ट में सबसे ज्यादा ख़तरा है क्योकिं कई मंत्रियों और मौजूदा विधायकों के टिकट खतरे में है।
पहली लिस्ट में 39 नाम, दूसरी लिस्ट में फिर 39, तीसरी में 1 और चौथी लिस्ट में 67 सीटों पर बीजेपी ने नामों का ऐलान किया, यानी एमपी की 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। 94 नामों पर फिलहाल होल्ड है, इनमें 9 मंत्री सहित 67 विधायक हैं और हारी हुई 27 सीटें शामिल है। थी लिस्ट में बीजेपी ने सिर्फ 3 विधायकों के टिकट काटे थे। लिहाजा पांचवीं लिस्ट विधायकों का टिकट काटने और बदलने वाली होगी। क्योंकि चौथी लिस्ट में 57 विधायकों के नाम जारी हुए थे, जिसमें सिर्फ 3 विधायकों के टिकट कटे हैं। यानी पांचवीं सूची में सबसे ज्यादा विधायकों की टिकट पर कैंची चलने की पूरी संभावना है।
बता दें कि इनमें 4 सिंधिया समर्थक मंत्री हैं। GFX OUT जबकि खेल मंत्री यशोधरा राजे चुनाव लड़ने पहले ही इनकार कर चुकी हैं।
मौजूदा विधायकों की बात करे तो जिन 58 विधायकों का सीट होल्ड है उनके दिल की धड़कने बढ़ी हुई है। इसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, इंदौर से विधायक महेंद्र हार्डिया का टिकट रूका है। वहीं परिवारवाद के फॉर्मूले के तहत मंत्री विजय शाह के भाई संजय शाह और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटना तय है। यहां उषा ठाकुर को लड़ाने की चर्चा है। भोजपुर सीट पर सुरेंद्र पटवा की टिकट को लेकर पार्टी पशोपेस में है। धार से नीना वर्मा और अशोकनगर से विधायक जजपाल सिंह जज्जी की टिकट पर भी फैसला नहीं हुआ है।
बहरहाल बीजेपी की चौथी सूची में जिस तरह दो दर्जन मंत्रियों समेत 57 विधायकों को फिर टिकट दिया गया है, उसने साफ है कि जिन मंत्रियों का परफारमेंस ठीक नहीं है या किसी आरोपों के घेरे में हैं उनके टिकट होल्ड कर दिए गए हैं। यही फार्मूला विधायकों पर भी अपनाया गया है। ऐसे में 15 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कितने नामों पर कैंची चलती है। इसके लिए अगली सूची का इंतजार करना होगा।