Israel-Hamas War Update : इजराइल के प्रधानमंत्री ने हमास को ‘नष्ट’ करने का लिया संकल्प, कहा- ‘चुन चुन कर मरेंगे सभी हमास के आतंकी’

Israel-Hamas War Update: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का संकल्प व्यक्त किया है।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2023 / 09:21 AM IST,
    Updated On - October 14, 2023 / 09:21 AM IST

Israel-Hamas War Update : नई दिल्ली। इजरायल हमास युद्ध लको आठ दिन हो चुके हैं। शनिवार साथ अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने इजरायल की सीमाओं में घुसकर कत्लेआम मचाया था। इस दौरान उन्होंने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। उनके सामने जो आता गया वह उसे मौत के घाट उतारते गए। जवाब में इजरायल में भी हमास पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फा​यरिंग और मिसाइलें छोड़ दी। इजरायल की सरकार ने एक बयान में कहा था कि हम हमास को चुन चुन कर मारेंगे एवं अस्तित्व ही खत्म कर देंगे।

read more : Israel-Hamas War Update : इजरायल-हमास की जंग जारी…! गाजा पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी, अभी तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत, कहर बरपा रही इजरायल की सेना.. 

Israel-Hamas War Update : गाजा पट्टी पर इजराइली सेना के संभावित जमीनी हमले की तैयारियों के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का संकल्प व्यक्त किया है। नेतन्याहू ने शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय टेलीविजन पर संबोधन के दौरान यह चेतावनी दी। पिछले शनिवार को हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए सीमा पार हमले के बाद से गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। हमास के हमले में 1,300 से अधिक लोग मारे गए थे। इजराइल ने शुक्रवार तड़के गाजा की आधी आबादी को अपने घर खाली करने का आदेश दिया था।

नेतन्याहू ने कहा, यह सिर्फ शुरुआत है। हम इस युद्ध को पहले से भी अधिक मजबूती से खत्म करेंगे। साथ ही कहा कि ‘हम हमास को खत्म कर देंगे’। उन्होंने कहा कि इजराइल को इस अभियान के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है। इजरायल हमास को खत्म करने के लिए लगातार कोहराम मचा रहा एवं कहर बरपा रहा है। अभी तक गाजा से लाखों लोगों का पलायन हो चुका है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp