BJP Manifesto for jharkhand election 2024: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा

BJP Manifesto for Jharkhand election 2024: इसमें बीजेपी ने प्रदेश की जनता से कई लोक लुभावन वादे किए हैं। महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया गया है। हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया है

BJP Manifesto for jharkhand election 2024: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा

Govt Job For Youth

Modified Date: November 3, 2024 / 12:04 pm IST
Published Date: November 3, 2024 11:27 am IST

रांची, bjp manifesto for jharkhand election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है। इसमें बीजेपी ने प्रदेश की जनता से कई लोक लुभावन वादे किए हैं। महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया गया है।

हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया है, साथ ही पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटकाने की बात कही गई है। पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच कराने का वादा किया गया है। भूमिक माफियाओं के खिलाफ जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके जमीन वापसी का वादा किया गया है। प्रदेश के हर गरीब को पांच साल में पीएम आवासा योजना के तहत पक्का मकान देने का वादा किया गया है।

बीजेपी ने बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष पर 150 संकल्पों वाला घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसके तहत महिलाओं, युवाओं पर खास फोकस किया गया है। बीजेपी ने वादा किया है कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

 ⁠

इस मौके पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव हैं झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए।

bjp manifesto for jharkhand election 2024

अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए।

अमित शाह ने कहा, बेरोजगारी और पेपर लीक से त्रस्त युवा आज भाजपा के साथ अपना भविष्य ढूंढ रहे हैं। भ्रष्टाचार से गरीबों के हक का धन अपने चेले-चपाटों में बांटने वाली सरकार की जगह गरीब का कल्याण करने वाली सरकार को झारखंड की जनता ढूंढ रही है। इसलिए भाजपा आज एक चुनावी संकल्प पत्र लेकर आई है।

बता दें कि अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने घोषणा की है कि भाजपा ने इस घोषणा पत्र में पूर्ववर्ती सरकार की सफल योजनाओं को फिर से लागू किया जाएगा, जिन्हें वर्तमान हेमंत सरकार ने बंद कर दिया था। इनमें महिलाओं के नाम पर एक रुपये में रजिस्ट्री और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शामिल है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष एक एकड़ के लिए 5,000 रुपये (अधिकतम 25,000 रुपये) देने की बात कही गई है।

read more:  CM Yogi Adityanath Death Threat : ‘अगर 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो..’ सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘बाबा सिद्दीकी जैसा कर देंगे हाल’

read more: श्रीलंका संसदीय चुनाव से संबंधित शिकायतों के मामलों में 190 से अधिक लोग गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com