भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेसियों को बताया ‘चोर उचक्के’, नेता प्रतिपक्ष बोले- खुद की गरिमा गिराई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गरीब के साथ आप खड़े नहीं होंगे तो चोर उचक्के जाकर कह देंगे प्रधानमंत्री आवास हमने दिया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेसियों को बताया ‘चोर उचक्के’, नेता प्रतिपक्ष बोले- खुद की गरिमा गिराई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: September 16, 2022 12:42 pm IST

BJP President told Congressmen ‘thieves chuckle’: भोपाल। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, वीडी शर्मा ने कांग्रेसियों चोर उचक्का तक कह दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे तौ मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता लेकिन कांग्रेस के झूठ ने उन्हे ऐसा बोलने के लिए मजबूर कर दिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गरीब के साथ आप खड़े नहीं होंगे तो चोर उचक्के जाकर कह देंगे प्रधानमंत्री आवास हमने दिया है। उन्होंने कहा कि यह खराब शब्द है, मैं कभी किसी के लिए नहीं बोलता लेकिन कांग्रेसी झूठ बोलते हैं, इसलिए बोल दिया।

read more: ‘समाप्त हो आम आदमी पार्टी की मान्यता, क्योंकि…’ 56 पूर्व IAS अफसरों ने खोला मोर्चा, निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

 ⁠

वीडी शर्मा ने कहा कि वह झूठ बोलते हैं, छल करते हैं, कपट करते हैं, क्योंकि ज़िंदगी भर अंग्रेजों के झूठ बोलो राज करो वाले फार्मूले पर चले हैं, इसलिए वह आदत नहीं जा रही है।

वहीं इस मामले में पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि वीडी शर्मा अपने गिरेबान में झांक कर देखें, उन्होंने अपनी गरिमा गिराई है। इस दौरान गोविंद सिंह ने कहा कि सदन से सड़क तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। बीजेपी सरकार के घपले घोटालों के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

read more: Lucknow Rain Video : लखनऊ में भारी बारिश से हाहाकार | दीवार गिरने से नौ की मौत, 2 की हालत गंभीर

गोविंद सिंह ने मांग की है कि पोषण आहार घोटाले की जांच हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से हो, सरकार ने चीफ जस्टिस से जांच नहीं कराई तो अदालत जाएंगे।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com