रविशंकर प्रसाद के सामने भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, बीजेपी प्रत्याशी के विरोध पर डैमेज कंट्रोल करने पहुंचे थे पूर्व केंद्रीय मंत्री !
BJP workers clashed in Dharsiwa: वहीं डैमेज कंट्रोल करते हुए एक सवाल पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सारे अपने लोग हैं, विरोध जैसा कुछ नहीं है और भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है, ऐसे में प्रत्याशी कौन है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता ।
BJP workers clashed in Dharsiwa:
BJP workers clashed in Dharsiwa: रायपुर। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, धरसीवां विधानसभा क्षेत्र से फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है, इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे थे, ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का छत्तीसगढ़ दौरा बना और डैमेज कंट्रोल के लिए बैठक आयोजित की गई। खरोरा भाजपा कार्यालय में खरोरा मंडल और धरसीवां मंडल के भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में इकट्ठे हुए और केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद सुनील सोनी और प्रत्याशी अनुज शर्मा भी उपस्थित थे। भारी संख्या में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच धरसीवां प्रत्याशी को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी, कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी भी हुई। वहीं डैमेज कंट्रोल करते हुए एक सवाल पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सारे अपने लोग हैं, विरोध जैसा कुछ नहीं है और भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है, ऐसे में प्रत्याशी कौन है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता ।
अपनों में कैसा डैमेज कंट्रोल!
BJP workers clashed in Dharsiwa: जल्दबाजी में केंद्रीय मंत्री ने सिर्फ यही कहा कि सारे लोग अपने हैं और अपनों में कैसा डैमेज कंट्रोल। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस को घोटालेबाज सरकार बताते हुए कहा कि अब इस सरकार को बदल देंगे। वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के जाने के बाद वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं में शोरगुल होने लगा। कुछ ने अनुज शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए तो कुछ नहीं अनुज शर्मा मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। ऐसी स्थिति में भाजपा धरसीवां की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। जाहिर है कि भाजपा प्रत्याशी को धरसीवां में कांग्रेस से पहले अपने ही कार्यकर्ताओं से काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है।

Facebook



