रायपुर में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए 12 जनवरी से टिकिट्स की बुकिंग, भारत-न्यूजीलेंड के बीच होगा डे-नाइट मुकाबला

भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच का आयोजन डे नाईट में किया जाएगा । जिसकी तैयारियाँ पूरी तेजी से की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2023 / 10:07 PM IST,
    Updated On - January 7, 2023 / 10:10 PM IST

IND vs NZ Raipur Match Online Ticket Booking

first international cricket match in Raipur

रायपुर। नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी । भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच का आयोजन 21 जनवरी को डे-नाईट में किया जाएगा । जिसकी तैयारियाँ पूरी तेजी से की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  महाराष्ट्र सरकार ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर, फरवरी तक गिर जाएगी : संजय राउत

शनिवार को स्टेडियम में छतीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा । कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकिट काउंटर बनाने का सुझाव दिया है।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन की संघर्षरत स्वास्थ्य प्रणाली को लेकर सुनक ने आपात बैठक बुलाई