Home » Breaking News » CG Panchayat Election 2025: After the city, now it is the turn of the village
CG Panchayat Election 2025 : शहर के बाद अब गांव की सरकार चुनने की बारी, कल इन जगहों पर होगा मतदान, नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए पोलिंग पार्टिंयां रवाना
शहर के बाद अब गांव की सरकार चुनने की बारी...CG Panchayat Election 2025: After the city, now it is the turn of the village to elect
गरियाबंद : CG Panchayat Election 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 17 फरवरी को गरियाबंद और मैनपुर विकासखंड में मतदान होगा, जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आज सुबह 7:00 बजे से मतदान दलों को सामग्री वितरित की जा रही है।
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था
CG Panchayat Election 2025 : घोर नक्सल प्रभावित ओढ और आमामोरा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में 20 घंटे पूर्व ही मतदान दलों को रवाना किया गया। इन क्षेत्रों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान दलों के अधिकारियों ने आत्मविश्वास जताया कि वे सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया पूरी कर लौटेंगे।
CG Panchayat Election 2025 : तहसीलदार मयंक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। सुबह से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है, और मतदान दल अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।