Bhopal Traffic Route divert: मानसरोवर से प्रगति पेट्रोल पंप का रास्ता रहे बंद

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 6 दिन तक बंद रहेगा ये रास्ता

Bhopal Traffic Route divert: मानसरोबर से प्रगति पेट्रोल पंप और बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर आने के लिए 7 नंबर से होकर निकलना पड़ेगा।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : July 2, 2022/9:51 am IST

Bhopal Traffic Route divert:  भोपाल। शहर में चल रहे मेट्रो के काम के कारण शुक्रवार से 8 जुलाई तक कुछ मार्गों का ट्राफिक डाइवर्ट रहेगा। प्रगति पेट्रोल पंप के पास गर्डर लॉन्चिंग होना है। इस कारण ट्रैफिक पुलिस ने 6 दिन का ट्राफिक डाइवर्जन का प्लान जारी किया है। प्रगति पेट्रोल के एक तरफ के मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकेगा। मानसरोबर से प्रगति पेट्रोल पंप और बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर आने के लिए 7 नंबर से होकर निकलना पड़ेगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़े- उदयपुर में मवेशी का शिकार, दहशत में ग्रामीण, विभाग ने जारी किया अलर्ट…

Bhopal Traffic Route divert: मानसरोवर से प्रगति पेट्रोल पंप एवं बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन मानसरोवर से 7 नबंर मार्केट चौराहा, सरोजनी नायडू कन्या स्कूल तिराहा, पारूल अस्पताल होकर प्रगति पेट्रोल पंप चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर आ प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर की ओर से आ सकेंगे।

 
Flowers