Reported By: Harpreet Kaur
,Ujjain News | Photo Credit: IBC24
उज्जैन: Ujjain News मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार का मुर्ति विसर्ज ने दौरान बवाल हो गया। यहां सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
Ujjain News मिली जानाकरी के अनुसार, मामला उज्जैन जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर महिदपुर में तहसील का है। शुक्रवार को दुर्गेश्वरी सिद्धिविनायक गणेश जी की सवारी निकाली गई। सवारी में लव जिहाद की झांकी दिखाई गई। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और इसका विरोध करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गए और बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। एसडीएम अजय हिंगे ओर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने अपने दल के साथ मोर्चा संभाला। भीड़ को मुश्किल से काबू करते हुए झांकी को आगे बढ़ाया गया।