छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी! झारखंड से गिरफ्तार हुए दो आरोपी, रिटायर्ड कर्मी से 63 लाख की धोखाधड़ी

रिटायर्ड कर्मचारी से 63 लाख की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने छत्तीसगढ़ की इस सबसे बडत्री ऑनलाइन ठगी

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

राजिम। रिटायर्ड कर्मचारी से 63 लाख की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने छत्तीसगढ़ की इस सबसे बडत्री ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल रायपुर और अभनपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें:  एमएसीटी ने सड़क दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति के परिवार को 13 लाख रुपया मुआवजा देने का दिया निर्देश

पुलिस टीम ने झारखंड के धनबाद से पकड़ कर आरोपियों छत्तीसगढ़ रायपुर ला रही है। इस ठगी के दो आरोपी दिनेश मंडल और मोहम्मद असलम अंसारी गिरफ्तार हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: गो-सेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना उदाहरण, पशुपालकों, गोठान समितियों को 5.24 करोड़ रुपए जारी

बता दें कि अभनपुर में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी हुई थी, बीते 3 अगस्त को इस मामले में 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था, इस मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।