ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी से पहले छवि मित्तल ने हॉस्पिटल में किया डांस, कहा- खुद को तैयार करने चिल कर रही हूं’

Chhavi Mittal danced in hospital Before breast cancer surgery : एक्ट्रेस छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Chhavi Mittal danced in hospital नई दिल्ली । एक्ट्रेस छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। वो खुद को सर्जरी के लिए तैयार करने तक पिछले कुछ दिनों से खुद को और ब्रेस्ट कैंसर के पेशेंट को पॉजिटिव एटीट्यूड रखने की इंस्पिरेशन देती रही हैं। ऐसे में मित्तल का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी से पहले अस्पताल के वार्ड में डांस करती दिख रही हैं। खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं।

read more: फिर लौट रहा कोरोना, एक ही स्कूल की 288 छात्राएं संक्रमित, इस राज्य में सामने आए 5 हजार से ज्यादा मामले

छवि मित्तल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना डांस वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो को ‘टेली चक्कर’ के इंस्टा अकाउंट से भी शेयर किया गया है। वीडियो में छवि मित्तल अपने ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी से पहले हॉस्पिटल में डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। छवि बोप डैडी गाने पर थिरक रही हैं।

Chhavi Mittal danced in hospital : ब्लैक पैंट और व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्राइप्ड टी शर्ट पहने छवि बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘डॉक्टर ने कहा, छवि…तुम्हें चिल करने की जरूरत है! इसलिए मैं चिल कर रही हूं’। उन्होंने हैशटैग #preppingforsurgery भी लिखा।