Chunavi Choupal in Lundra Assembly : ‘लुंड्रा की लड़ाई’ इस बार होगी दिलचस्प, कांग्रेस पर विश्वास या भाजपा की आस? कहाँ लगेगी जनता की मुहर

Chunavi Choupal in Lundra Assembly : ‘लुंड्रा की लड़ाई’ इस बार होगी दिलचस्प, कांग्रेस पर विश्वास या भाजपा की आस? कहाँ लगेगी जनता की मुहर

Chunavi Choupal in Lundra Assembly

Modified Date: February 13, 2023 / 06:52 pm IST
Published Date: February 13, 2023 6:52 pm IST

Chunavi Choupal in Lundra Assembly: सरगुजा जिले की विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो लुंड्रा विधानसभा अपने आप में बेहद खास सीट है जिसे कांग्रेस का गढ़ भी कहा जाए तो गलत नही होगा। ये एक ऐसी विधानसभा सीट है जहां से भाजपा को सिर्फ एक बार ही जीत का स्वाद चखने को मिला बाकी चुनावो में कांग्रेस ने ही अपना वर्चस्व कायम रखा है। वर्तमान में यहां कांग्रेस के डॉ प्रीतम राम विधायक हैं।

सिंगर नितिन दुबे को मिला “छत्तीसगढ़ रत्न” और “बेस्ट प्ले बैक सिंगर” एवार्ड, हाल ही में बनाया था यह अनोखा रिकॉर्ड

Chunavi Choupal in Lundra Assembly: इस विधानसभा पर नजर डालें तो सरगुज़ा जिले में आने वाली इस विधानसभा सीट में लुंड्रा के अलावा रघुनाथपुर, धौरपुर, दरिमा जैसे बड़े इलाके शामिल है साथ ही अम्बिकापुर शहर के करीब का ग्रामीण इलाका और लखनपुर का कुछ ग्रामीण इलाका इसमे शामिल है, साथ ही साथ बलरामपुर जिले से लगे हुए इलाके भी इसमें शामिल हैं। बीते चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट नज़र आती है जहां सिर्फ एक बार भाजपा को जीत मिल सकी है।

 ⁠

मासूम बेटे ने माँ को देख लिया था रंगरलिया मनाते, बोला ‘पापा को बताऊंगा’ तो ऐसी मौत दी की रूह काँप जाएँ

Chunavi Choupal in Lundra Assembly: वर्ष 2003 में यहां से पहली बार भाजपा के विजयनाथ ने चुनाव जीतकर कमल खिलाया था मगर इस जीत में भाजपा को सिर्फ 42 वोट से ही जीत मिली जिसका बड़ा कारण कांग्रेस के ही भोलासिंह का एनसीपी से चुनाव लड़ना था जिनके कारण कांग्रेस को शिकस्त झेलनी पड़ी, तो वहीं 2008 में कांग्रेस के रामदेव राम ने भाजपा को हराकर फिर कांग्रेस को विजय दिलाई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन्हे बताया अपना ‘भगवान’, कहा उनकी ही वजह से आज खड़ी हूँ आप सबके सामने

Chunavi Choupal in Lundra Assembly: वर्ष 2013 में भाजपा से कांग्रेस में आये चिंतामणी महाराज को यहां कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार सिटिंग एमएलए की टिकट काटते हुए बनाया और कांग्रेस का दाव सही साबित हुआ और चिंतामणी महराज ने जीत दर्ज की।

दरिंदे पति ने प्रेग्नेंट बीवी को जहर देकर मारा, एक साल पहले हुई थी शादी, किराये के कमरे में ख़त्म हुई लव स्टोरी

Chunavi Choupal in Lundra Assembly: पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को यहां जीत मिली है कांग्रेस के डॉ प्रीतम राम ने सामरी की सीट छोड़कर लुंड्रा से चुनाव लड़ा जिसमे उन्हें जीत मिली जबकि लुंड्रा के तत्कालीन विधायक चिंतामणि ने सामरी से लड़कर कांग्रेस को जीत दिलाई। सबसे दिलचस्प बात ये की कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे रामदेव राम और वर्तमान विधायक डॉ प्रीतम राम भाई है।

जांजगीर: पत्रकार की बेटी की लाश मिलने से हड़कंप, Youtube चैनल पर करती थी काम, पुलिस मौके पर

Chunavi Choupal in Lundra Assembly: विधानसभा लुंड्रा की बात करें तो यहां करीब 1 लाख 95 हजार के करीब मतदाता है जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करते हैं इस इलाके में ज्यादातर वोटरों की संख्या आदिवासी वर्ग की है तो वहीं पिछड़ा वर्ग और सामान्य वोटरों की संख्या भी यहां अच्छी खासी है इस विधानसभा सीट पर नजर डालें तो इस इलाके पूरा इलाका ग्रामीण क्षेत्र में शामिल नज़र आता है जहां न तो एक नगर पंचायत है न नगर पालिका और न ही निगम। दरिमा और रघुनाथपुर, धौरपुर, लुंड्रा इलाके जहां व्यपारिक दृश्टिकोण से महत्वपूर्ण नजर आते हैं। इसके अलावा बात करें तो पूरी आबादी ग्रामीण इलाके में निवास करती है इस इलाके में सड़क, बिजली और पानी तो एक बड़ी समस्या है ही साथ ही साथ इस इलाके में शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के अवसर बेहतर नहीं यही कारण है कि इस इलाके में रोजगार को लेकर लगातार मांग उठती रही है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन जारी, इन मांगों को लेकर कर रहीं प्रदर्शन

Chunavi Choupal in Lundra Assembly: बड़ी संख्या में किसान होने के बाद भी इस इलाके में न तो कोल्ड स्टोरेज की वयस्था है न तो फूड प्रोसेसिंग प्लांट यही कारण है कि इस इलाके के किसान बंपर उत्पादन के बाद भी नुकसान झेलने को मजबूर है।

प्रदेश के पूर्व सीएम-धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात के बाद सियासी हलचल हुई तेज, राजनीतिक गलियारों में लगाए जा रहे ऐसे कयास

Chunavi Choupal in Lundra Assembly: विधायक डॉ प्रीतम राम खुद डाक्टर है मगर इसके बाद भी लुंड्रा जो कि ब्लाक मुख्यालय का पीएचसी आज तक सीएससी नही हो पाया, इलाके में अस्पताल तो खोल दिये गए मगर डाक्टर यहां मौजूद ही नही रहते। इसके अलावा इस इलाके में 100 बिस्तरा अस्पताल खोलने की घोषणा भी काफी पहले की गई थी जो आज तक पूरी नही हो सकी है। IBC24 की टीम ने जब इलाके में चुनावी चौपाल लगाया तो जनता अपने विधायक के प्रति किस तरह का रुझान रखती है आप भी देखिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown