Death of journalist's daughter
Death of journalist’s daughter: जांजगीर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक़ यहाँ एक युवती की लाश उसके घर पर बरामद की गई हैं। मृतिका का नाम इशिका शर्मा हैं। इशिका के पिता भी पत्रकार हैं। पुलिस के अनुसार इशिका की लाश उसके घर से ही संदिग्ध अवस्था में बरामद की गई हैं।
BJP विधायक के दफ्तर में तीसरी बार चोरी, ले उड़े दो टीवी सेट, सुराग जुटाने पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
Death of journalist’s daughter: बताया जा रहा हैं की मृतिका इशिका किसी यूट्यूब चैनल के लिए काम करती थी। बहरहाल पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया हैं। घटनास्थल पर जांजगीर जिले के एसपी विजय अग्रवाल भी सदल बल पहुँच चुके है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं।