Singer Nitin Dubey honored with 'Chhattisgarh Ratna' 00
Singer Nitin Dubey honored with ‘Chhattisgarh Ratna’: छत्तीसगढ़ फ़िल्म एसोशिएशन के तरफ से आयोजित 13वाँ रँगझांझर सीने एवार्ड मैग्नेटो मॉल के पास प्रतिष्ठा हॉल रायपुर में 12 फरवरी को सम्पन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने माने सुप्रसिद्ध सुपरस्टार गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी गीतों का मान देश विदेश में बढ़ाने के लिए “छत्तीसगढ़ रत्न” एवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही साथ नितिन दुबे को फ़िल्म कैटेगरी में “बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर” का एवार्ड भी दिया गया। उन्हें फ़िल्म “मिस्टर मजनू” के गीत “का तैं रूप निखारे चंदैनी” गीत के लिए ये सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का एवार्ड दिया गया है।
Singer Nitin Dubey honored with ‘Chhattisgarh Ratna’: हाल ही में नितिन दुबे ने छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले छत्तीसगढ़ी गायक का रिकॉर्ड बनाया है उनके गीतों को सिर्फ उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही 300 मिलियन से ज़्यादा व्यूवरशिप प्राप्त हो चुकी है और यूट्यूब जियोग्राफिकल एनालिटिक्स के अनुसार उनके गीत यूनाईटेड स्टेट, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया जैसे 18 से ज़्यादा देशों में देखे और सुने जाते हैं। छत्तीसगढ़ के गीतों को देश विदेश तक पहुंचाने और देश के अलग अलग राज्यों में 2500 से भी ज़्यादा मंचीय प्रस्तुति देने के लिए नितिन को “छत्तीसगढ़ रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उन्हें रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और छत्तीसगढ़ फ़िल्म एसोशिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के हाथों प्राप्त हुआ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन्हे बताया अपना ‘भगवान’, कहा उनकी ही वजह से आज खड़ी हूँ आप सबके सामने
Singer Nitin Dubey honored with ‘Chhattisgarh Ratna’: नितिन दुबे को उनके कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए “छत्तीसगढ़ रत्न” और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में सर्वश्रेष्ठ गायकी के लिए “बेस्ट प्ले बैक सिंगर एवार्ड” ये दोनों सम्मान एक ही दिन प्राप्त हुआ। इस वर्ष नितिन को केलो धरोहर सम्मान भी मिल चुका है और नितिन को कला के क्षेत्र में कई बड़े एवार्ड प्राप्त हो चुके हैं,अब तक
उन्हें मिलने वाले कुछ बड़े एवार्ड की लिस्ट इस प्रकार है
“छत्तीसगढ़ रत्न” एवार्ड – 2023
“बेस्ट प्ले बैक सिंगर” एवार्ड- 2022
“केलो धरोहर सम्मान”- 2023
“साई आराधना सम्मान”- 2017
“कला अनमोल रत्न”- 2009
“माटी रत्न”- 2008
जांजगीर: पत्रकार की बेटी की लाश मिलने से हड़कंप, Youtube चैनल पर करती थी काम, पुलिस मौके पर
Singer Nitin Dubey honored with ‘Chhattisgarh Ratna’: “छत्तीसगढ़ रत्न” और “बेस्ट प्ले बैक सिंगर” एक ही दिन दो एवार्ड प्राप्त करने पर नितिन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ” ये एवार्ड मुझे मेरे माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है ,मैं आदरणीय योगेश अग्रवाल और उनकी पूरी रंगझांझर टीम,ज्यूरी मेंबर्स को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा,साथ ही साथ प्रिय लखी सुंदरानी भैया को भी बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे फ़िल्म मिस्टर मजनू में गायन और संगीत का मौका दिया,और सबसे बड़ा धन्यवाद मेरी जनता जनार्दन को जिन्होंने मुझे इस मकाम तक पहुंचाया।”