Mother killed her innocent son
Mother killed her innocent son: पुलिस ने सात साल के मासूम के अंधे क़त्ल की गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक़ कुछ दिन पहले एक सात साल के मासूम हार्दिक की लाश बरामद की गई थी। इस मामले में परिवार और आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही थी। मौत के दौरान हार्दिक के मुँह में कपडा ठूंस दिया गया था जबकि उसकी मौत जहर के ओवरडोज की वजह से हुई थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन्हे बताया अपना ‘भगवान’, कहा उनकी ही वजह से आज खड़ी हूँ आप सबके सामने
Mother killed her innocent son: पुलिस ने यह भी खुलासा किया हैं की इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक बच्चे की माँ कविता ने अपने झोलाछाप डॉक्टर आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारिन माँ अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को भी ठिकाने लगाने वाली थोई लेकिन उससे पहले ही उनके करतूतों का काला चिटठा पुलिस के सामने खुल गया। टोहाना पुलिस ने हत्यारिन माँ कविता और उसके प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
Mother killed her innocent son: जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा के टोहाना की रहने वाली कविता सैनिक की पत्नी हैं। पति के गैर मौजूदगी में उसका अफेयर गाँव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर सुरेश से चल रहा था। सुरेश और कविता अक्सर अकेले में जिस्मानी सम्बन्ध भी बनाते थे। उन्हें रंगरलिया मनाते हुए एक दिन कविता के 7 साल के बेटे हार्दिक ने देख लिया था। उसने अपनी माँ से कहा की पापा के आने के बाद वह उन्हें सब कुछ बताएगा।
जांजगीर: पत्रकार की बेटी की लाश मिलने से हड़कंप, Youtube चैनल पर करती थी काम, पुलिस मौके पर
Mother killed her innocent son: मासूम बेटे की इस बात से परेशान कविता ने अपने आशिक सुरेश के साथ मिलकर हार्दिक को जहरीली दवा का ओवरडोज दे दिया और फिर उसके मुँह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद वह अपने पति के लौटने का इंतज़ार करती रही ताकि उसके वापिस आने पर उसे भी मार दिया जाये, लेकिन सैनिक पति के लौटने से पहले ही पुलिस मामले का भंडाफोड़ कर दिया।