विद्यार्थियों के लिए सीएम ने की यह महत्वपूर्ण घोषणा, हर जिलें में कॉलेज उपलब्ध कराने का लिया निर्णय

विद्यार्थियों के लिए सीएम ने की यह महत्वपूर्ण घोषणा, हर जिलें में कॉलेज उपलब्ध कराने का लिया निर्णय CM made this important announcement for the students

विद्यार्थियों के लिए सीएम ने की यह महत्वपूर्ण घोषणा,  हर जिलें में कॉलेज उपलब्ध कराने का लिया निर्णय

important announcement for the students

Modified Date: August 15, 2023 / 01:33 pm IST
Published Date: August 15, 2023 1:28 pm IST

important announcement for the students सीएम भूपेश बघेल की 15 घोषणाओँ में से एक इस घोषण में उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय हमने लिया है। इसी क्रम में नवनिर्मित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ मुख्यालय में संचालित शासकीय लोचनप्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मुख्यालय में संचालित डाॅ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, जिला सक्ती मुख्यालय में संचालित क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति एवं जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी में संचालित शासकीय एल.सी.एस. महाविद्यालय अंबागढ़ चैकी को स्नातकोत्तर विद्यालय का दर्जा प्रदान करने की घोषणा करता हूँ।

Read More: शिक्षा सत्र के पाठ्यक्रम में सम्मिलित होगी छत्तीसगढ़ी भाषा, सीएम बघेल ने किया ऐलान

important announcement for the students इसके लिये आवश्यक नवीन विषय एवं पद संरचना इन महाविद्यालयों को अति शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले शिक्षा सत्र को देखते हुए हमने यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिससे  बच्चे नई तकनीकी के लिए अभी से तैयार हो सकें और  शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी ना हो।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में