‘टंट्या मामा का पुनर्जन्म हैं CM शिवराज सिंह’, कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान…देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज एक सभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टंट्या मामा का पुनर्जन्म बताया है।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2021 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज एक सभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टंट्या मामा का पुनर्जन्म बताया है।

ये भी पढ़ें: जबरन वसूली के दो मामले में सीआईडी के सामने पेश हुए परमबीर सिंह

मंत्री कमल पटेल ने जनजातियों के लोगों के बीच दिए अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह टंट्या मामा गरीबों की शादी कराते थे उसी तरह CM शिवराज भी गरीबों की बेटियों की शादी कराते हैं। मंत्री ने कहा कि जिस तरह टंट्या मामा अमीरों को लूट कर गरीबों में बांटते थे उसी प्रकार ​सीएम शिवराज अमीरों पर टैक्स लगाकर उनसे गरीबों के लिए योजनाएं बनाकर बांटते हैं।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में पट्टे पर संपत्ति देने के बाजार में मजबूत पुनरुद्धार: जेएलएल

इस तरह उनमें समानता है, इस तरह कहा जा सकता हैं कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म सीएम शिवराज सिंह के रूप में हुआ है जो गरीबों के लिए काम कर रहे हैं।