कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन में की शिकायत, बोले- BJP वाले रात 12 तक करते हैं चुनाव प्रचार

कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन में की शिकायत, बोले- बीजेपी वाले रात 12 तक करतें है चुनाव प्रचार

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:30 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन में शिकायत कर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है, कांग्रेस चुनाव आयोग प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी इलेक्शन कमीशन के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है। 7 बजे बाद प्रचार करने का आदेश नहीं है लेकिन उसके बाद भी प्रचार हो रहा है।

ये भी पढ़ें: लद्दाख में जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कल जम्मू-कश्मीर के लिए होंगे रवाना

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रात 12 बजे तक प्रचार किया जा रहा है। पृथ्वीपुर में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को हटाने को लेकर भी शिकायत की गई है, उन्हेांने कहा कि दो पुलिसकर्मी 3 साल से ज्यादा समय से पद पर तैनात है। वहीं कांग्रेस ने एक पुलिसकर्मी पर मतदाता को धमकाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: धर्मा ने दूसरे राउंड में 62 का कार्ड खेलकर तीन शॉट की बढ़त बनायी