टिकट मिलने से पहले ही कांग्रेस नेता ने खरीदा नामांकन, जगदलपुर-चित्रकोट विधानसभा से 3-3 उम्मीदवारों ने लिया फॉर्म
Congress leader bought nomination: जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन दाखिल करने फॉर्म लेने और नाम वापसी सहित अन्य चुनावी प्रक्रिया को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
Congress leader bought nomination: जगदलपुर। जिले में नामांकन दाखिले के पहले दिन जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा से 3-3 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिया है। वहीं बस्तर विधानसभा से नामांकन फॉर्म लेने वालों की संख्या शून्य रही। जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन दाखिल करने फॉर्म लेने और नाम वापसी सहित अन्य चुनावी प्रक्रिया को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
पहले दिन जगदलपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नरेंद्र भवानी, कांग्रेस पार्टी के नेता टीवी रवि, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र चालकी ने नामांकन फार्म लिया। वहीं चित्रकोट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के बोमडा राम मांडवी, सर्व आदि दल से रामलाल पोडीयामी और निर्दलीय उम्मीदवार सोनू राम ने नामांकन फार्म लिया है।

Facebook



