कोरोना पर काबू.. अब डेंगू हो रहा बेकाबू.. राजधानी में मिले 18 नए मरीज

कोरोना पर काबू.. अब डेंगू हो रहा बेकाबू.. राजधानी में मिले 18 नए मरीज Corona is controlled.. now dengue is becoming uncontrollable.. 18 new patients found in the capital

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

dengue uncontrollable रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काबू में आने के बाद अब डेंगू ने पैर पसारना शुर कर दिया है। रोजाना डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 18 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही कुल एक्टिव केस 233 हो गए हैं।

पढ़ें- गोल्ड के दाम.. धड़ाम.. करीब 9000 रुपए सस्ता चल रहा सोना

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।

पढ़ें- 7th Pay Commission latest news, सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘डबल धमाका’, DA के बाद बेसिक सैलरी बढ़ेगी? 

जिस तरह से कोरोना का कोई पुख्ता इलाज नहीं है, ठीक वैसे ही डेंगू का भी।

पढ़ें- यहां कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हुई, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन है मगर डेंगू के लिए न कोई इंजेक्शन है न वैक्सीन। इसलिए सर्तक रहें, सावधानी बरतें, साफ-सफाई बनाए रखें।