एक्ट्रेस नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, अपने फैसले में क्या कहा? जानिए

एक्ट्रेस नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा? एक्ट्रेस

  •  
  • Publish Date - November 17, 2021 / 09:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:09 AM IST

कोलकाता। nusrat jahan marriage :  बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां निखिल जैन के साथ अपनी शादी को लेकर काफी समय से विवादों में घिरी हुई हैं। 19 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे निखिल और नुसरत ने बहुत ही धूमधाम से शादी रचाई थी। इन दोनों की शादी तुर्की में हुई और टर्किश मैरिज रेग्युलेशन्स के आधार पर हुई थी। इसके आधार पर ही नुसरत ने निखिल से अपने सेपरेशन के लिए तलाक का आवेदन देने से मना कर दिया था। नुसरत का कहना है कि तुर्की का कानून भारत में मान्य नहीं है इसलिए उनकी शादी की भी यहां कोई मान्यता नहीं।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में कराए गए भर्ती

nusrat jahan marriage : कोलकाता कोर्ट ने अब नुसरत जहां और निखिल जैन की पहली शादी को कानूनी रूप से अमान्य बताया है। नुसरत जहां की बात को सही मानते हुए और कोर्ट द्वारा पास किए गए आदेश में ये कहा गया कि आस्था के आधार पर नुसरत जहां मुस्लिम हैं और निखिल जैन हिंदू हैं। कोलकाता कोर्ट ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत नुसरत और निखिल जैन की शादी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी पर पूर्व डिप्टी गवर्नर ने जताई चिंताएं, भाजपा सांसद ने प्रतिबंध की मांग की

निखिल जैन के साथ अपनी शादी को लेकर उठे विवाद पर नुसरत जहां ने मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए अपनी बात सामने रखी थी। नुसरत ने कहा था, ‘मुझे उन्हें कुछ नहीं कहना है, उन्होंने न तो मेरे होटल के बिल भरे हैं और न ही मेरे शादी के खर्चे उठाए हैं। मेरी छवि को गलत तरफ से दर्शाया गया है, इसलिए मैं अब ये सब बातें क्लियर कर रही हूं। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नुसरत जहां ने कहा किसी को भी अपनी चीजों के लिए दोष देना बहुत ही आसान काम हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा बिलकुल नहीं किया।

आखिरकार एक्ट्रेस नुसरत जहां ने बता दिया अपने बच्चे के पिता का नाम, बेबाक जवाब सुनकर बोलती हुई बंद