Reported By: Devendra Mishra
,धमतरी: Dhamtari News, धमतरी में आज सियासी विरोध का एक अनोखा और चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। जहां सिटी कोतवाली थाना के ठीक सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस का पुतला दहन किया। हैरानी की बात यह रही कि पुतला जलता रहा और सामने मौजूद पुलिस पूरे घटनाक्रम की मूक दर्शक बनी रही।
यह मामला धमतरी की सिटी कोतवाली थाना परिसर के सामने की हैं। जहां कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते हुए जिला पुलिस का पुतला लेकर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में पुतला दहन किया। कांग्रेस का आरोप है कि जब भी कांग्रेस किसी मुद्दे को लेकर पुतला दहन करती है तो पुलिस प्रशासन पूरी ताकत झोंक देता है और किसी भी हाल में पुतला जलाने से रोक देता है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सख़्ती सभी दलों पर एक जैसी लागू नहीं होती।
Dhamtari News, आज का विरोध प्रदर्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि यह कार्यक्रम सिटी कोतवाली थाना के सामने आयोजित किया गया और जिस पुतले को जलाया गया वह खुद पुलिस का था। कांग्रेस का दावा है कि पूरे घटनाक्रम के दौरान न तो किसी कार्यकर्ता को रोका गया, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह प्रदर्शन किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ नहीं, बल्कि उस सोच के खिलाफ है जो एक ही तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों में अलग-अलग मापदंड अपनाती है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद शहर में चर्चा तेज हो गई है, लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या पुलिस प्रशासन वास्तव में निष्पक्ष है या फिर आरोपों में कुछ सच्चाई है? फिलहाल इस मामले में सिटी कोतवाली या जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कांग्रेस के इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। सिटी कोतवाली थाना के सामने पुलिस का पुतला दहन और पुलिस की खामोशी धमतरी में यह दृश्य अब सवालों का कारण बन चुका है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इन आरोपों पर क्या सफाई देता है।