CG DSP Promotion List Issued: प्रदेश के 16 DSP को नए साल का तोहफा.. बनाये गए एडिशनल SP, रश्मित कौर चांवला और योगेश साहू का भी नाम, देखें लिस्ट…

Chhattisgarh DSP Promotion List Issued: अफसरों के तबादले का आदेश जारी नहीं किया गया है लिहाजा वे मौजूदा पदों पर ही सेवारत रहेंगे। आने वाले दिनों में पदोन्नत अफसरों को नए जगहों पर तैनाती दी जाएगी।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 01:19 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 01:36 PM IST

Chhattisgarh DSP Promotion List Issued || Image- Social Media file

HIGHLIGHTS
  • 16 डीएसपी अधिकारियों को पदोन्नति
  • गृह विभाग ने जारी की सूची
  • फिलहाल मौजूदा पदों पर रहेंगे

Chhattisgarh DSP Promotion List Issued: रायपुर: साल के आखिरी दिन गृह विभाग ने अलग-अलग जिलों में तैनात उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) अफसरों को पदोन्नेति दी है। जारी सूची में 16 अफसरों के नाम शामिल है। चूंकि उनके तबादले का आदेश जारी नहीं किया गया है लिहाजा वे मौजूदा पदों पर ही सेवारत रहेंगे। आने वाले दिनों में पदोन्नत अफसरों को नए जगहों पर तैनाती दी जाएगी। बता दें कि, पदोन्नति पाने वाले सभी 2014-15 बैच के उप पुलिस अधीक्षक है। सभी अलग अलग जिलों, शाखाओं व मुख्यालयों में सेवारत हैं। देखें लिस्ट

क्र. अधिकारी का नाम
1 श्री रितेश चौधरी
2 श्री जितेन्द्र कुमार खंटे
3 श्रीमती अंजली नागर (गुप्ता)
4 श्री कर्ण कुमार उईके
5 श्री मनोज कुमार दुबे
6 श्री पुषेन्द्र नायक
7 श्री मनोज तिर्की
8 श्रीमती सारिका वैद्य
9 सुश्री निधि नाग
10 श्री कपिल चन्द्र
11 श्री अविनाश कुमार मिश्रा
12 श्री ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी
13 श्री योगेश कुमार साहू
14 श्री मयंक तिवारी
15 सुश्री रश्मीत कौर चावला
16 श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा

CG DSP Promotion List Issued by satya sahu

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. छत्तीसगढ़ में कितने DSP अधिकारियों को पदोन्नति मिली है?

गृह विभाग द्वारा जारी सूची में कुल 16 DSP अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है

Q2. क्या पदोन्नत DSP अफसरों का तबादला हुआ है?

नहीं, फिलहाल तबादला आदेश जारी नहीं हुआ, वे वर्तमान पदों पर ही कार्यरत रहेंगे

Q3. नई पदस्थापना कब की जाएगी?

आने वाले दिनों में पदोन्नत DSP अधिकारियों को नई जगहों पर तैनाती दी जाएगी