Reported By: AMIT VARMA
,Dhar Crime News
धार: धार ज़िले के औद्योगिक नगर पीथमपुर में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब गुलाबा-धारावरा रोड पर एक युवक का सिर कुचला शव मिला। राहगीरों ने सड़क किनारे शव देखते ही तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी।
Dhar Crime News जानकारी के अनुसार पूरा मामला सागौर थाना क्षेत्र की दिग्ठान चौकी अंतर्गत गुलाबा-धारावरा रोड का है। सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का सिर कुचला शव पड़ा था। शव देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दिग्ठान चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक की उम्र लगभग पैंतीस वर्ष है।
Dhar Crime News शव के सिर और चेहरे पर पत्थर से किए गए वार के गहरे निशान हैं, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के दाएं हाथ पर एस बी नाम का टैटू बना हुआ है। सिर बुरी तरह कुचले जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर भेज दिया है। मौत का कारण विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। साथ ही, मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों में सूचना प्रसारित कर चुकी है। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच में जुटी हुई है।