Cab Booking: सफर के लिए कैब बुक करने से पहले सावधान! खतरनाक हो सकती है ये गलतियां

Cab Booking: सफर के लिए कैब बुक करने से पहले सावधान! खतरनाक हो सकती है ये गलतियां.. Do not make these mistakes while booking a cab

  •  
  • Publish Date - October 14, 2023 / 11:37 AM IST,
    Updated On - October 14, 2023 / 11:37 AM IST

Cab Booking: नई दिल्ली। आजकल सफर के लिए OLA/ Uber जैसे ऐप से कैब बुक काफी ज्यादा बुक किए जाते हैं। खास तौर पर बात करे दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता जैसे किसी मेट्रो या बड़े सिटी की तो लोग OLA/ Uber जैसे ऐप से कैब बुक करके सफर करते हैं। अगर आप भी इन्ही में से एख हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूर है की कैब में सफर करने के समय कौनसी गलतियां नहीं करनी है। अगर आप ये गलती करते हैं तो ये कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा भी लगाना शायद आपके लिए मुश्किल है।

Read More: IND VS PAK World Cup 2023: अगर पाकिस्तान मैच हारी तो मिलेगी 50% छूट, Make My Trip दे रहा खास ऑफर 

राइड केंसिल कर सफर करने के क्या नुकसान

अगर आप ड्राइवर के कहने पर राइड कैंसिल कर देते हैं और यूं ही सफर करते हैं, तो सबसे बड़ा खतरा आपकी सुरक्षा को लेकर है। कैब कंपनी के डेटा बेस के अनुसार, आपने कैब कैंसिल कर दी है। इस सफर के दौरान अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता है, तो इसके जिम्मेदार आप खुद ही होंगे।

आपको पता होगा कि कैब सर्विस गूगल लोकेशन के जरिए संचालित होती है, यानी आप जहां कहीं भी जाते हैं, उसकी लाइव लोकेशन भी ट्रेस होती है। कैब कंपनी के साथ-साथ आपके परिजन भी इसे ट्रैक कर सकते हैं। अगर ड्राइवर गलत लोकेशन पर जाता है, तो इसकी डिटेल्स भी दर्ज हो जाती है।

हर एक कैब कंपनी राइड के दौरान कुछ इंश्योरेंस भी देती है। अगर आपने राइड कैंसिल कर दी है और सफर के दौरान कोई हादसा हो जाता है, तो आपको इस इंश्योरेंस का भी फायदा नहीं मिलेगा।

Read More: PVR Movie Subscription Plan: OTT की तरह पीवीआर लेकर आया धमाकेदार प्लान, महज इतने रुपये में महीनेभर तक देख सकेंगे मूवी  

 चल रहा ये स्कैम

जब मोबाइल ऐप से कैब बुक करते हैं, तो आपको ड्राइवर की डिटेल्स और गाड़ी का नंबर मिल जाता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि ऐप में जो नंबर दिखता है, वो आपको पिक करने आई कैब से अलग होता है। ड्राइवर बहाने बनाता हैं कि वो कैब खराब हो गई है, इसलिए इसे लेकर आया हूं, आप भी उनकी बातों में आकर कैब में बैठ जाते हैं। लेकिन, ऐसा करने पर भी आप किसी बड़े संकट में फंस सकते हैं।

कैब से सफर करते समय अपनाएं ये टिप्स 

सबसे पहली बात तो ये कि ड्राइवर की बातों में आकर कभी भी राइड कैंसिल करने के बाद सफर न करें। अगर ड्राइवर इसके लिए तैयार न हो, तो दूसरी कैब करें। इसके साथ ही उस ड्राइवर की शिकायत भी जरूर करें।

अगर आप रात में या किसी अनजान रास्ते पर सफर कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि अपनी लाइव लोकेशन परिवार के किसी सदस्य को या फिर किसी दोस्त को भेज दें।

कभी भी ऐसी कैब में सफर न करें, जिसका नंबर आपके ऐप पर नहीं आया हो, हमेशा कंपनी द्वारा दी गई जानकारी को कैब से मिलाएं और संतुष्ट होने के बाद ही सफर करें।

सफर के दौरान अगर आपको ड्राइवर की किसी भी एक्टिविटी पर शक हो, तो इसकी जानकारी तुरंत अपने किसी जानकार या पुलिस को दें।

Read More: Shardiya Navratri 2023: सूर्य ग्रहण के साए में शुरू होगा नवरात्रि पर्व, जानिए ज्योति कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

अगर आप कैब से अकेले सफर कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि सोएं नहीं। इसके अलावा जिन रास्तों से कैब जा रही है उसपर भी नजर रखें।

अगर आप किसी अनजान रास्ते पर सफर कर रहे हैं, तो अपने मोबाइल में भी लोकेशन ऑन रखें, ताकि आपको पता रहे कि आप सही रास्ते पर हैं या नहीं।

कभी भी ड्राइवर से ज्यादा फ्रैंडली न हों और उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नंबर और एड्रेस न दें।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें