Even after the removal of Article 370, no Kashmiri Pandit did such a thing

धारा 370 हटने के बाद किसी कश्मीरी पंडित ने नहीं किया ऐसा काम, गृह मंत्रालय ने दिया ये जवाब, जानें क्या-क्या कहा

Even after the removal of Article 370, no Kashmiri Pandit did such a thing, the Ministry of Home Affairs gave this answer, know what he said

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 20, 2022/9:19 pm IST

नई दिल्ली। बुधवार को संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन रहा। मंत्री नित्यानंद राय ने धारा 370 को लेकर कहा जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बहुत कमी आई है। 2018 में 417 घटनाएं हुई थीं, जो 2021 में 229 पर आ गई हैं। नित्यानंद राय ने मल्लिकार्जुन खडगे के सवाल का जवाब देते हुए कहा आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति और सुरक्षा का स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

Read more  : टिकट कैंसिल करवाने के नियमों में रेलवे ने किया बदलाव, इस फैसले के बाद अब नहीं कटेगा एक भी पैसा!

2021 में 229 आतंकी घटनाएं दर्ज की गईं, 2020 में 244, 2018 में 255 और 2018 में 417 घटनाएं दर्ज की गई थीं। इन घटनाओं में 2021 में सुरक्षा बल के 42 जवान मारे गए, 2020 में 62, 2019 में 80 और 2018 में 91 जवान मारे गए थे। नित्यानंद राय से सवाल किया गया कि क्या सरकार को कश्मीरी पंडितों पर पिछले कुछ महीनों में बढ़े हमलों के बारे में पता है? इसपर गृह मंत्रालय का जवाब था कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हमले की दो मामले दर्ज किए गए हैं। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हुई और एक घायल हुआ था।

Read more : मिनी माता के नाम पर होगा यहां का स्टेडियम, सीएम भूपेश ने की घोषणा, लोगों को दी ये भी सौगात

सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें एक मजबूत सुरक्षा और खुफिया ग्रिड, रात में इलाकों में गश्त, नाकों पर चौबीसों घटे चैकिंग वगैरह की व्यवस्था है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें