Bollywood Updates/मुंबई: साल 2013 में आई मोहित सूरी की मूवी आशिकी 2 का अब सीक्वल बनने जा रहा है मूवी में इस बार लीड एक्टर कार्तिक आर्यन होंगे तो वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर जेनिफर विंगेट, शरधा कपूर नजर आ सकते हैं,साथ ही इस बार फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु होंगे ।
हालाकि फिलहाल मूवी का कोई ट्रेलर या टीजर रिलीज नहीं किया गया है लेकिन हाल ही में मूवी का एक गाना लीक हुआ था जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया है, इस गाने का नाम है “भूल जा” और गाने को आवाज दी है प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने…… गाने का लीक वर्जन सुनने के बाद अब फैंस की बेताबी बढ़ती नजर आ रही है, फैंस का मानना है की आशिकी 2 की ही तरह इस फिल्म के भी गाने रिकॉर्ड तोड़ होंगे ।
फिल्म की रीलीज डेट अभी सामने नहीं आई है इसे में देखना यह होगा की फिल्म से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब तक किया जाता है ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें