Himachal election result update: हिमाचल में बागियों पर टिकी नजरें, सरकार बनाने में निभा सकते हैं अहम रोल

Himachal election result update: हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ही नींद उड़ा दी है। शिमला में इस सर्दी सीएम की कुर्सी पर किस पार्टी का नेता बैठेगा ये एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुमान स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।

Himachal election result update: हिमाचल में बागियों पर टिकी नजरें, सरकार बनाने में निभा सकते हैं अहम रोल

Himachal election result update

Modified Date: December 7, 2022 / 03:43 pm IST
Published Date: December 7, 2022 3:43 pm IST

Himachal election result update: नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ही नींद उड़ा दी है। शिमला में इस सर्दी सीएम की कुर्सी पर किस पार्टी का नेता बैठेगा ये एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुमान स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। एग्जिट पोल में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बड़ी मुश्किल से बनती दिख रही है, जबकि कुछ एग्जिट पोल ने तो वहां बीजेपी को बढ़त दी है और कुछ एग्जिट पोल के अनुसार वहां त्रिशंकु विधानसभा भी आ सकती है। हिमाचल में सरकार की तस्वीर क्या होगी इसका पता तो 8 दिसंबर को ही चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के अनुमानों ने राजनीतिक दलों की परेशानी जरूरी बढ़ा दी है।

बढ़ सकता है इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों का रोल

दरअसल, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी-24 से 34 सीटें जीतती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 30 से 40 सीटें जा रही हैं। इस राज्य में AAP का खाता नहीं खुल रहा है लेकिन अन्य को जरूर 4 से 8 सीटें जाती दिख रही हैं। 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में अन्य के खाते में ये बड़ा आंकड़ा है। अगर हिमाचल का नतीजा बहुमत से दूर रहता है तो इन इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों का रोल बहुत बढ़ सकता है।

हालांकि हिमाचल में अबतक त्रिशंकु विधानसभा नहीं आई है, परंपरागत रूप से इस राज्य के लोग सत्ता के खिलाफ मतदान करते आ रहे हैं। 2017 में बीजेपी को 44 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आई थी। अगर इस बार के नतीजे किसी भी दल के लिए बहुमत से कुछ दूर रह जाते हैं तो निर्दलियों की अहमियत बेहद बढ़ने वाली है।

 ⁠

read more: डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद वारनॉक ने जॉर्जिया में चुनाव जीता

Himachal election result update: मौजूदा परिदृश्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने बागियों पर नजर रखे हुए हैं, ये बागी चुनाव में स्वतंत्र रूप से उतरकर आलाकमान को चुनौती दे चुके हैं। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “कई एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखा रहे हैं तो कुछ नजदीकी मुकाबले का अनुमान लगा रहे हैं, हमें 8 दिसंबर तक इंतजार करना चाहिए। हमारे विश्लेषण से भाजपा के आराम से सत्ता में आने की पूरी संभावना है”

बीजेपी-कांग्रेस दोनों में हैं बागी

इस चुनाव में बीजेपी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, टिकट बंटवारे में अदूरदर्शिता का आरोप लगाकर कई नेता बगावत पर उतर आए और पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ ही खड़े हो गए, पुरानी पेंशन स्कीम भी एक बड़ा मुद्दा बन गया, हालांकि बीजेपी ने बागियों को अपनी ओर से समझाने की पूरी कोशिश की थी।

read more: राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान में तीसरे दिन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू

Himachal election result update: कांग्रेस को भी चुनाव में बगावत का सामना करना पड़ा, टिकट न मिलने पर कई नेता नाराज हुए लेकिन कांग्रेस अपने कुनबे को संभालने में सफल रही, कांग्रेस ने हालांकि सीएम चेहरे की घोषणा न करने का फैसला किया था लेकिन सुखविंदर सिंह सुखु ने सीएम चेहरे के लिए अपना नाम आगे बढ़ाकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com