मशहूर सिंगर और अभिनेता की हार्ट अटैक से मौत, 2100 गानों को दी थी आवाज, धनुष के साथ पर्दे पर भी दिखे

मनिका विनयगम (Manikka Vinayagam)अब वे इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनय और गायिकी के जरिए अपनी पहचान बनाने वाली मणिक्का विनयगम का 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Valuvoor Manikka Vinayagam deid

मुंबई। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम मनिका विनयगम (Manikka Vinayagam)अब वे इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनय और गायिकी के जरिए अपनी पहचान बनाने वाली मणिक्का विनयगम का 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनयगम काफी लंबे वक्त से सेहत संबंधी समस्याएं झेल रहे थे और उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था लेकिन बीते दिन दिल का दौरा पड़ने से 78 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
विनयगम (10 दिसंबर 1943 – 26 दिसंबर 2021) एक तमिल पार्श्व गायक और अभिनेता थे और उन्होंने सभी दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। साथ ही उन्होंने एक अभिनेता के रूप में भी कई तमिल फीचर फिल्मों में काम किया है। लोकप्रिय पार्श्व गायिका और अभिनेता मनिका विनयगम के निधन से कॉलीवुल यानी तमिल सिनेमा में शोक का माहौल है। कई हस्तियां दिवंगत अभिनेता की आत्मा को श्रद्धांजलि दे रही हैं। मणिक्का विनयगम के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

read more: आप मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते: राहुल ने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा
मणिक्का विनयगम (Valuvoor Manikka Vinayagam) ने विक्रम अभिनीत फिल्म ‘ढिल’ के गाने ‘कन्नुकुल्ला गेलथी’ से एक गायक के रूप में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने 800 से ज्यादा फिल्मी गाने गाए हैं, उन्होंने अपने करियर में लगभग 800 गाने अलग-अलग भाषाओं में गाए हैं और इनके अलावा 1500 भक्ति गीत और लोक गीत भी गाए थे। वे हमेशा अपनी magnetic voice और मिलनसार स्वभाव के लिए कई लोगों के लिए प्रेरणा बने रहे। मणिक्का विनयगम ने कई तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया था जिनमें धनुष की ‘थिरुदा थिरुडी’, विशाल की ‘थिमिरु’, मैस्किन की ‘युथम सेई’ और विजय की ‘वेत्तिकरण’ आदि हैं जिनमें वे बतौर अभिनेता नजर आए।