LIVE NOW
Today Live News and Updates 31 May 2025: अचानक आई बाढ़ ने बरपाया कहर, 151 लोगों की मौत

Today Live News and Updates 31 May 2025: अचानक आई बाढ़ ने बरपाया कहर, 151 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 09:45 AM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 09:22 PM IST
The liveblog has ended.

Today Live News and Updates 31 May 2025: नाइजीरिया में इस सप्ताह की शुरुआत में अचानक आई बाढ़ में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,000 लोग विस्थापित हुए, 250 से अधिक घर जमींदोज हो गए और दो पुल बह गए। नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम औदु हुसैनी ने एएफपी को बताया कि बाढ़ के केंद्र मोक्वा शहर से लगभग 10 किलोमीटर (6 मील) दूर शव बरामद होने के बाद पिछली बार 115 लोगों की मौत हुई थी। हुसैनी ने चेतावनी दी कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

 

अरुणाचल प्रदेश और असम के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं कई घर तबाह हो गए जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गए।

 

Today Live News and Updates 31 May 2025: पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के भोपाल दौरे पर हैं। जंबूरी मादान में PM नरेंद्र मोदी ने 1271 नए अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) की प्रथम किस्त 483 करोड़ रु ट्रांसफर की। PM नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई के नाम पर डाक टिकट और सिक्का जारी किया। इसके साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण और इंदौर मेट्रो का शुभारंभ किया। बता दें कि पीएम यहां दोपहर 12:30 बजे तक महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 12:35 बजे कार्यक्रम स्थल से जंबूरी मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे और स्टेट हैंगर के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद PM नरेंद्र मोदी दोपहर 1:05 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

The liveblog has ended.