Rakesh Singh Political Career: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और 4 बार के सांसद राकेश सिंह भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल, देखें इनका पॉलिटिकल सफर

Rakesh Singh Political Career मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार, राकेश सिंह भी सीएम पद के दावेदार

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 03:06 PM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 03:06 PM IST

Rakesh Singh Political Career: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा। बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं।

Rakesh Singh Political Career: बता दें कि आज शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नए सीएम का ऐलान होगा। सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं।

Rakesh Singh Political Career: राकेश सिंह एक भारतीय नेता और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। वे वर्तमान में 16 वीं लोकसभा के सदस्य हैं। वे 2004 के आम चुनावों से मध्यप्रदेश के जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि रहे हैं।

रोचक तथ्‍य

Rakesh Singh Political Career: वे आम लोगों के बीच मांसाहारी भोजन की अस्वीकृति और निषेध के लिए सामाजिक अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए वे निर्विकार मार्ग की प्रेरणा के साथ भारतीय सांस्कृतिक आचारों के उत्थान के लिए काम करते हैं। उनकी विशेष रूचि पढ़ना, ऐतिहासिक स्थानों पर घूमना और हॉकी खेलना है। उनके पसंदीदा मनोरंजन टेलीविजन देखना और लंबी ड्राइव पर जाना हैं।

राजनीतिक घटनाक्रम

Rakesh Singh Political Career: 2014 उन्हें 16 वीं लोकसभा (तीसरी अवधि) में फिर से निर्वाचित किया गया। 2009 वे फिर से 15 वीं लोकसभा (2 अवधि) के लिए चुने गए 2004 उन्हें 14 वीं लोकसभा में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी स्थायी समिति का सदस्य और परामर्श समिति, पर्यटन मंत्रालय का सदस्य चुना गया। 2000 वे बीजेपी, जिला जबलपुर के अध्यक्ष बने। 31 अगस्त 2009 वे परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति के सदस्य थे। 29 जनवरी 2015 वे सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य और रक्षा पर हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य बने। 27 नवंबर 2014 वे कोयला और इस्पात संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और सलाहकार समिति, रक्षा मंत्रालय के सदस्य बने।

Rakesh Singh Political Career: 23 सितंबर 2009 वह सदस्य बने: 1) याचिकाओं पर समिति 2) परामर्श समिति, रक्षा मंत्रालय 3) एनसीसी के लिए केंद्रीय सलाहकार समिति 4) हिंदी सलाहकार समिति रक्षा विभाग, रक्षा अनुसूदन विभग और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग 12 अगस्त 2016 वे नैतिकता समिति के सदस्य हैं। 12 जून 2014 वे सदन समिति के सदस्य थे 5 अगस्त 2007 – मई 2009 वे परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति के सदस्य बने। 1 सितंबर 2014 वे विशेषाधिकार समिति और परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति के सदस्य बने।

ये भी पढ़ें- VD Sharma Political Career: वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार! यहां देखें इनका राजनीतिक सफर

ये भी पढ़ें- Kailash Vijayvargiya Political Career: कैलाश विजयवर्गीय बनेंगे एमपी के नए सीएम? यहां देखें इनका पॉलिटिकल करियर

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें