CM Arvind Kejriwal big statement
देहरादून: Free Treatment in Private Hospitals बीते कुछ सालों में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से सुधार हुआ है। देखा जाए जो कोरोना काल के बाद से अस्पतालों की स्थिति बेहतर हुई है। वहीं, जनता को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं भी लागू की है। इन योजनाओं में मोदी सरकार की महत्वकांक्षी ‘आयुष्मान भारत योजना’ लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि अब बड़े से बड़े प्राइवेट अस्पताल में भी मरीजों का मुफ्त में इलाज हो सकेगा।
Free Treatment in Private Hospitals दरअसल आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को इमरजेंसी मामलों को छोड़कर पहले सरकारी अस्पताल से रेफर कराना पड़ता है। इस वजह से कई बार लोगों के इलाज में देरी होती है। मैदानी क्षेत्रों में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल नजदीक हैं तो फिर भी समय कम लगता है।
लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में रेफरल में बहुत अधिक समय लग जाता है। इससे मरीजों को परेशानी होने के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी दिक्कतें हो रही हैं। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसे देखते हुए अब राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को बिना रेफरल के भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में पांच लाख रुपये के निशुल्क इलाज की आयुष्मान योजना में 175 अस्पताल इम्पैनल्ड हैं। जिसमें से 35 निजी अस्पताल पर्वतीय क्षेत्रों के हैं। सरकार ने अस्पताल संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मरीजों को उम्दा इलाज मुहैया करवाएं। चेताया कि इलाज में किसी भी तरह की कोताही बदर्शत नहीं की जाएगी।