Udaipur Gangrape Case: आखिर रास्ते में कैसे गायब हो गए महिला मैनेजर के अंडरगार्मेंट्स?. पार्टी के बाद कार से घर छोड़ने जा रहे थे दो युवक तभी..

Udaipur Gangrape in Car: पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और चार दिन की हिरासत में भेज दिया गया। मामले की विस्तृत जांच फिलहाल जारी है।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 01:10 PM IST

Udaipur Gangrape in Car || Image- Social Media File

HIGHLIGHTS
  • कार में महिला मैनेजर से सामूहिक दुष्कर्म
  • डैशकैम रिकॉर्डिंग बना अहम सबूत
  • तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

Udaipur Gangrape in Car: जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में एक महिला आईटी फर्म मैनेजर के साथ कार में हुए सामूहिक बलात्कार से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह घटना 20 दिसंबर को हुई थी। जीकेएम आईटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जितेश प्रकाश सिसोदिया, फर्म की महिला कार्यकारी प्रमुख शिल्पा सिरोही और उनके पति गौरव सिरोही को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जितेश, शिल्पा और गौरव ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया

बलात्कार की पुष्टि करने वाली चिकित्सा जांच रिपोर्ट में पता चला कि पीड़िता को चोटें आई थीं और उसके गुप्तांगों और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द था। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके कुछ गहने, मोजे और अंतर्वस्त्र गायब थे।

20 दिसंबर को क्या हुआ था?

Udaipur Gangrape in Car: 20 दिसंबर को पीड़िता उदयपुर के शोबागपुरा स्थित एक होटल में सिसोदिया की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुई। पार्टी रात 9 बजे शुरू हुई और रात 1:30 बजे तक चली। पीड़िता समेत सभी ने शराब का सेवन किया था। रात करीब 1:30 बजे जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी, तो जितेश सिसोदिया, शिल्पा सिरोही और गौरव सिरोही ने मैनेजर को घर तक छोड़ने की पेशकश की।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौरव गाड़ी चला रहा था जबकि शिल्पा, जितेश और पीड़िता पीछे की सीट पर बैठे थे। गाड़ी आरोपियों में से एक की है। पुलिस ने बताया कि यात्रा के दौरान, आरोपी ने एक दुकान से सिगरेट जैसी दिखने वाली कोई चीज़ खरीदने के लिए गाड़ी रोकी और उसे दुकान की प्रबंधक को दे दिया। आरोप है कि उस पदार्थ का सेवन करने के बाद वह बेहोश हो गई।

डैशकैम में अपराध कैद हुआ

Udaipur Gangrape in Car: होश में आने पर, पीड़िता ने बताया कि उसने अपने घावों पर चोटें देखीं और कार के डैशकैम की जाँच की, जिसमें पूरा अपराध और आरोपी के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड हुई थी पीड़िता ने इस सबूत के साथ पुलिस से संपर्क किया और 23 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत और मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सिसोदिया, शिल्पा और गौरव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और चार दिन की हिरासत में भेज दिया गया। मामले की विस्तृत जांच फिलहाल जारी है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. यह घटना कब और कहां हुई?

घटना 20 दिसंबर को उदयपुर में पार्टी के बाद कार यात्रा दौरान हुई थी रात।

Q2. इस मामले में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

पुलिस ने आईटी कंपनी के सीईओ सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले में।

Q3. पुलिस के पास मुख्य सबूत क्या हैं?

कार के डैशकैम रिकॉर्डिंग और मेडिकल रिपोर्ट ने आरोपों की पुष्टि की पुलिस जांच में।