(Bonus Share/ Image Credit: Meta AI)
Bonus Share: शेयर बाजार में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली कंपनी ए-1 लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने हर एक शेयर पर 3 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इस फैसले से निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ेगी और स्टॉक में नई हलचल देखने को मिल सकती है।
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 31 दिसंबर 2025 को ए-1 लिमिटेड के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। इसका मतलब यह है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें 1 के बदले 3 बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। बोनस शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे।
ए-1 लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट को लेकर भी अपडेट दिया है। पहले इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर 2025 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर 8 जनवरी 2026 कर दिया गया है। यानी कंपनी के शेयर अगले साल एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे, जिससे शेयर की कीमत छोटे निवेशकों के लिए और आसान हो सकती है।
कंपनी के शेयरों ने हाल के महीनों में निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिया है। बीते 6 महीनों में ए-1 लिमिटेड के शेयरों ने 172 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हो गया। साल 2025 में अब तक शेयर की कीमतों में 335 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
हाल ही में कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था और 5 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई पर इसका भाव 1753.25 रुपये तक पहुंच गया। ए-1 लिमिटेड का 52 हफ्ते का हाई 2816.55 रुपये और 52 हफ्ते का लो 385 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 2000 करोड़ रुपये है।
ए-1 लिमिटेड अपने निवेशकों को नियमित रूप से डिविडेंड भी देती रही है। सितंबर में कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुए थे, जब प्रति शेयर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।