Prayagraj MahaKumbh 2025: अब प्रयागराज जाने के लिए नहीं होगी कोई दिक्कत, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दे दी बड़ी सौगात, अब संगम स्नान करना होगा और आसान
Prayagraj MahaKumbh 2025: अब प्रयागराज जाने के लिए नहीं होगी कोई दिक्कत, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दे दी बड़ी सौगात, अब संगम स्नान करना होगा और आसान
Compensation for damaged crops | Source : File Photo
प्रयागराज: Prayagraj MahaKumbh 2025 आस्था की भूमि प्रयागराज जहां धर्म का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आस्था-विश्वास का महापर्व महाकुम्भ इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है। 50 दिन से ज्यादा चलने वाले इस पर्व में देश-दुनिया से करोड़ों लोग स्नान करने आएंगे। मान्यता है कि गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं। जैसे जैसे महाकुंभ की तारीख नजदीक आ रही है। उसके साथ ही महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से साधु संत यहां पहुंच रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए सरकारी बसें चलाने का ऐलान किया है। जिसको लेकर अब परिवहन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है।
Prayagraj MahaKumbh 2025 दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ के दौरान सभी जिलों से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाए। साथ ही महाकुंभ मेले में आने-जाने वाली बसों की टाइम टेबल लिस्ट का व्यापाक रूप से प्रचार प्रसार कराया जाए। प्रमुख स्नान और त्योहारों के अतिरिक्त भी बसें चलाई जाएं।
बैठक में सीएम को महाकुंभ के लिए बसों के संचालन के साथ ही बसों में यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज शहर के भीतर और मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं। बैठक में परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह सहित परिवहन निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि महाकुंभ का महापर्व 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रहा है। यह भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो संगम स्थल, प्रयागराज में आयोजित किया जाता है। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुन और सरस्वती नदियों के संगम में आकर पवित्र स्नान करते हैं, जिससे उन्हें आत्मिक शांति और मोक्ष की प्राप्ति का विश्वास होता है।

Facebook



