BudgetWithIBC24 : केंद्र के अंतरिम बजट पेश होने के बाद बोले गुजरात के मुख्यमंत्री, कहा- ‘आवास निर्माण का लक्ष्य है महत्वाकांक्षी’

BudgetWithIBC24: Gujarat Chief Minister spoke after the presentation of the Centre's interim budget, said- 'The target of housing construction is ambitious'

BudgetWithIBC24 : केंद्र के अंतरिम बजट पेश होने के बाद बोले गुजरात के मुख्यमंत्री, कहा- ‘आवास निर्माण का लक्ष्य है महत्वाकांक्षी’

CM Bhupendra Patel on interim budget

Modified Date: February 1, 2024 / 05:31 pm IST
Published Date: February 1, 2024 5:31 pm IST

BudgetWithIBC24 : नई दिल्ली। आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा।

read more : BudgetWithIBC24 : मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर शिवराज सिंह की प्रतिक्रिया, PM मोदी और वित्त मंत्री का किया धन्यवाद.. 

इस बजट में महिलाओं और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया। तो वहीं निर्मला सीतारमण द्वारा कहा गया कि साल 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा। इस बजट में ​कई बड़ी बातों का जिक्र किया गया तो वहीं टैक्स स्लैब को लेकर कोई बदलाव नहीं गया।

 ⁠

अंतरिम बजट पर गुजरात सीएम की प्रतिक्रिया

केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पर गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल का कहना है, “पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट 2024-25 भारत के करोड़ों नागरिकों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। यह सर्व-समावेशी है।” समाज के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों का ख्याल रखने वाला सर्वस्पर्शी बजट पीएम के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता को नई गति और नई ऊर्जा देने वाला है। आवास निर्माण का लक्ष्य है महत्वाकांक्षी। 1 करोड़ परिवारों को कवर करने के लिए सोलर रूफटॉप की नई योजना से गुजरात जैसे राज्य को बहुत लाभ होगा…”


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years