Gujarat Election 2022 Voting: दूसरे चरण के मतदान पर पार्टियों की नजर, विपक्ष के नेता इन सीटों पर दिखा रहे अपना दम
Gujarat Election 2022 Voting विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, इस चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के साथ आप भी
Gujarat second phase election 2022
Gujarat Election 2022 Voting: गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। दूसरे फेज में करीब ढाई करोड़ मतदाता 833 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। आज सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। जिनकी किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को होगा।
Gujarat Election 2022 Voting: विपक्ष के नेता कांग्रेस के सुखराम राठवा छोटा उदयपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि विरमगाम, वडगाम और घाटलोडिया सीटों से लखाभाई भारवाड़, जिग्नेश मेवाणी और अमी याज्ञनिक जैसे प्रमुख कांग्रेसी नेता चुनावी मैदान में हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) से देवगढ़बरिया से भरत वाखला, दियोदर से भीमा चौधरी, गांधीनगर दक्षिण से दौलत पटेल, विरमगाम से कुंवरजी ठाकोर और घाटलोडिया से विजय पटेल अंतिम चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Facebook



