LIVE NOW
Happy New Year 2026 Live: दुनिया में नए साल का आगाज, चीन, जापान और सिंगापुर में आतिशबाजी के साथ सेलिब्रेशन

Happy New Year 2026 Live: भारत में नए साल का जश्न, कहीं घंटियां बजाकर तो कहीं नाच-गाकर हुआ नए साल का स्वागत

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 09:17 AM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 12:04 AM IST
HIGHLIGHTS
  • नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट
  • रायपुर में जीरो क्राइम लक्ष्य के निर्देश
  • ड्रग्स और ट्रैफिक पर सख्त निगरानी
The liveblog has ended.

नई दिल्ली: Happy New Year 2026 Live भारत में नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। जैसे ही रात के 12 बजे, देशभर में लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और नए साल का भव्य स्वागत किया।

Happy New Year 2026 Live शहरों में आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और लाइटिंग के साथ जश्न देखने को मिला। कहीं परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी हुई तो कहीं मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर लोगों ने नए साल की शुरुआत की।

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी बधाई

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों को दी बधाईराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्र के विकास, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने कहा कि नया साल नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने इसे आत्म-चिंतन और नए संकल्प लेने का अवसर बताया। राष्ट्रपति मुर्मू ने देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, ईश्वर करे कि वर्ष 2026 हमारे जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह नया साल एक मजबूत और अधिक समृद्ध भारत के निर्माण के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगा।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

The liveblog has ended.