हॉलीवुड के इस फेमस सिंगर को खतरनाक वायरस से हुई गंभीर बीमारी, वीडियो शेयर कर बताई अपनी पीड़ा
Hollywood singer Justin Bieber : हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर बुरी खबर है। उनके फैंस में भारी निराशा है।
bibar
Hollywood singer Justin Bieber : हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर बुरी खबर है। उनके फैंस में भारी निराशा है। जस्टिन बीबर एक खतरनाक वायरस की वजह से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। फिलहाल वह छुट्टी पर हैं और इलाज करा रहे हैं। दरअसल, जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है। इसकी वजह से उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो गया है।
रामसे हंट सिंड्रोम या आरएचएस RHS एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी है। इसमें कान के आसपास, चेहरे पर या मुंह पर दर्दनाक चकत्ते निकल आते हैं। इसके अलावा मरीज के चेहरे पर पैरालिसिस यानी लकवा भी हो सकता है। इससे कान में बहरेपन की गंभीर समस्या भी हो सकती है। यह दुर्लभ बीमारी तब होती है जब वेरिसेला-जोस्टर वायरस सिर की नस को संक्रमित करता है। यही वायरस बच्चों में चिकनपॉक्स और बड़ों में दाद का कारण भी बनता है।
Read more : Birthday date से लोगों के बारे में जानें वो सब कुछ, जो किसी को नहीं रहता मालूम
Hollywood singer Justin Bieber : इंस्टाग्राम पर जस्टिन बीबर ने अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है कि वह अपने कॉन्सर्ट के शो को क्यों कैंसिल कर रहे हैं। वीडियो में जस्टिन कहते हैं, ‘यह बीमारी मुझे एक वायरस की वजह से हुई है, जो मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है। इसकी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पूरी तरह पैरालिसिस हो गया है। आप यह देख सकते हैं कि मेरी एक आंख झपक नहीं रही है। इस तरफ से मैं स्माइल भी नहीं कर सकता हूं और इस तरफ की मेरी नाक भी नहीं हिल रही है।’ जस्टिन बीबर के कुछ फैंस उनके आने वाले शो के कैंसिल होने से काफी नाराज थे। उन्हें जस्टिन ने मैसेज देते हुए कहा है कि वह इस समय शारीरिक रूप से स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है।
View this post on Instagram
Read more : Weather update: भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, प्रदेश में इस तारीख से झमाझम होगी बारिश

Facebook



