जांजगीर के डॉक्टर की खुदकुशी मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

जांजगीर के डॉक्टर की खुदकुशी मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जबलपुर । जांजगीर-चाम्पा के नगर पंचायत राहौद के होनहार जूनियर डॉक्टर भागवत देवांगन ने 1 अक्टूबर को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

ये भी पढ़ें-  बिहार में अंतिम चरण का मतदान, प्रधानमंत्री मोदी ने की वोटिंग का नया…

मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की खुदकुशी के इस मामले में मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने भी घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी हैं। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मेडिकल कॉलेज के डीन और एसपी जबलपुर से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।  आयोग ने पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की VVPAT पर्चियों और EVM वोटों के मिलान की मांग, मतदान …

बता दें कि 1 अक्टूबर को जांजगीर चांपा निवासी डॉक्टर ने डॉ.भागवत देवांगन ने मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में जबलपुर मेडिकल कॉलेज के 5 सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।