Gopal Bhargava becomes MLA from Rahli for the 9th time
जबलपुर। assembly elections 2023: मध्यप्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि आगामी 2023-विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बची कहां है। 2023-विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्होंने कहा कि कि ‘कांग्रेस बची कहां है अब’?
ये भी पढ़ें: युवा बल्लेबाज ईशान किशन को अस्पताल से मिली छुट्टी, तीसरे टी-20 में खेलने पर सस्पेंस बरकरार
वहीं उन्होंने कहा कि UP समेत अन्य राज्यों में 10 मार्च के बाद पता चल जाएगा कि कांग्रेस कहां है। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस के खत्म होने पर दुख है लेकिन मैं कर भी क्या सकता हूं। बता दें कि कांग्रेस ने कहा था 2023-विस चुनाव में कांग्रेस की वापसी होगी।
ये भी पढ़ें: Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की उठी मांग | कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी