..फिर ‘लॉक’ हो सकता है देश! तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले.. इन 10 राज्यों में सख्ती के आदेश

ockdown again If this situation continues, then the country can be 'locked'! More than 40 thousand cases every day inviting the third wave .. strict orders in these 10 states

  •  
  • Publish Date - August 1, 2021 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:18 PM IST

lockdown again: नई दिल्ली। केरल में रोजाना 20 हजार से ज्यादा आ रहे संक्रमितों की संख्या तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने एक बार फिर राज्यों को निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- हुक्काबारों में दबिश, देर रात 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे में कार्रवाई से हड़कंप

lockdown again: कोरोना के ताज़ा हालात को लेकर शनिवार को दिल्ली में एक हाई लेवल बैठक हुई।

पढ़ें- पढ़ें- 10 साल रहीं वेटर.. अब ओलंपिक में मेडल की हकदार, कठिनाइयों भरी डगर का शानदार सफर.. जानिए

इसमें स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिज़ोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा की। बाद में स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने भी हालत पर बातचीत की।

पढ़ें- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी, 1 नक्सली ढेर.. शव और हथियार बरामद

केंद्र सरकार ने ऐसे 10 राज्यों के 46 ज़िलों को कड़े कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के आदेश दिए हैं। इन ज़िलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है, यानी हर सौ सैंपल की जांच में 10 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं।

पढ़ें- POK की Kashmir League में खेलने वाले क्रिकेटर्स को BCCI की वॉर्निंग.. भारत में खेलना भूल जाओ

केंद्र ने ऐसे जिलों में भीड़-भाड़ को कम करने और लोगों की आवाजाही पर कड़े प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं।