POK की Kashmir League में खेलने वाले क्रिकेटर्स को BCCI की वॉर्निंग.. भारत में खेलना भूल जाओ
POK की Kashmir League में खेलने वाले क्रिकेटर्स को BCCI की वॉर्निंग.. भारत में खेलना भूल जाओ BCCI's warning to the cricketers playing in PoK's Kashmir League.. Forget playing in India
POK Kashmir league BCCi warning : नई दिल्ली। पाकिस्तान की नापाक चाल पर बीसीसीआई ने चेतावनी जारी की है। पाकिस्तान की ओर से पीओके में आयोजित होने वाले कश्मीर टी-20 लीग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को BCCI ने वॉर्निंग दे दी है।
पढ़ें- 10 साल रहीं वेटर.. अब ओलंपिक में मेडल की हकदार, कठिनाइयों भरी डगर का शानदार सफर.. जानिए
POK Kashmir league BCCi warning : सूत्रों की माने तो कश्मीर प्रीमियर लीग (केपीएल) में भाग लेने वाले खिलाड़ी भारत में क्रिकेट के किसी भी प्लेटफॉर्म में नहीं खेल सकेंगे।
पढ़ें- जरुरत से ज्यादा खुशी पड़ गई भारी.. जीत का जश्न मनाने में घायल हो गए मुक्केबाज, हो गए ओलंपिक से बाहर
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक “बोर्डों से अपने खिलाड़ियों को कश्मीर लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देने के लिए कहते हुए।
पढ़ें- इस महिला का मुंह दुनिया में सबसे बड़ा, इतना बड़ा मुंह खोला की बना वर्ल्ड रिकॉर्ड.. देखिए
हमने उन्हें सूचित किया है कि यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे भारत में किसी भी क्रिकेट गतिविधि का हिस्सा नहीं हो सकते। हमने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है’
PCB Statement
More details: https://t.co/drfpeeMq99 pic.twitter.com/bGytXWp064
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 31, 2021

Facebook



