‘गब्बर’ के नाम पर दीवारों में पर्चा कर दिया चस्पा.. 1 नवंबर तक शराब दुकानें बंद नहीं करने पर दी धमकी
In the name of 'Gabbar', there was a letter in the walls .. Threatened not to close the liquor shops till November 1
राजिम, छत्तीसगढ़। राजिम के कुछ इलाकों में ‘गब्बर’ के नाम से चस्पा किया गया पर्चा काफी चर्चा में हैं। पर्चों में राज्य शासन को धमकी दी गई है।
पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर ने शाह के बाद डोभाल से की मुलाकात, बोले- कांग्रेस में नहीं रहूंगा
पर्चों में लिखा गया है कि 1 नवंबर तक प्रदेश में शराब की दकानें बंद किया जाए।
पढ़ें- जेल में दो गिरोह के बीच झड़प में 116 मारे गए, अब जेलों में आपात स्थिति की घोषणा
वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

Facebook



