Home » Breaking News » India news today in hindi 19 January: Swati Maliwal dragged for 15 meters by a drunk car driver
रायपुर । बीजेपी महिला मोर्चा की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित
नई कार्यसमिति और जिला अध्यक्षों की भी घोषणा
6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 6 प्रदेश मंत्री बनाए गए
सीमा साहू रायपुर शहर की जिलाध्यक्ष बनाई गईं
सोना वर्मा को रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी
प्रदेश कार्यसमिति बैठक के एक दिन पहले सूची जारी
इंदौर : टीवी एक्टर वैशाली आत्महत्या मामला
आरोपी राहुल नवलानी को मिली जमानत
सबूतों के अभाव में राहुल को मिली जमानत
जब्त एविडेंस का डाटा पुलिस नहीं कर पाई रिकवर
15 अक्टूबर को वैशाली ने की थी आत्महत्या
सुसाइड नोट के आधार पर राहुल बना था आरोपी
रायपुर । भारत न्यूजीलैंड की टीम पहुंची रायपुर
कोहली को छोड़ सभी खिलाड़ी पहुंचे रायपुर
विराट रात 8 बजे की फ्लाइट से पहुंचेंगे रायपुर
कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमें होटल रवाना
दो बसों में सवार होकर होटल के लिए हुए रवाना
21 जनवरी को होना भारत न्यूजीलैंड के बीच मैच
हैदराबाद के सिकंदराबाद इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी है। आग इतनी जबरदस्त है कि उसने अब दूसरी बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया है। घटना रामगोपाल पेट पुलिस स्टेशन इलाके में नल्लागुट्टा स्थित एक बिल्डिंग की है। अभी तक किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। फायर अधिकारी के अनुसार आग में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमशेखर सुंदरेसन को बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को दोबारा सरकार के पास भेजा है। कॉलेजियम ने कहा कि एक उम्मीदवार द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति उसे तब तक संवैधानिक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं देती है, जब तक कि व्यक्ति में योग्यता और सत्यनिष्ठा है। याद रहे कि सरकार कोलैजियम की ओर से दोबारा प्रस्ताव भेजे जाने की स्थिति में उसे लौटा नहीं सकती।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार शाम मुंबई मेट्रो रेल की दो नई लाइन 2A और 7 का उद्घाटन किया। इन दोनों लाइनों की लागत करीब 12,600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन दो मेट्रो लाइन के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने वाला है। यह मैच 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए अब दोनों देशों की टीम रायपुर पहुंच गई है। कुछ ही देर में ये सभी एक बस में सवार होकर मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे।
2021 की तुलना में 2022 में घरेलू हवाई यात्री यातायात 47.05 प्रतिशत बढ़ा
Domestic air passenger traffic went up by 47.05 per cent in 2022 compared to 2021
Read @ANI Story | https://t.co/CFzZ6FLStD#DGCA #aviation #airpassengertraffic pic.twitter.com/0d3ImKsMBb
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
ब्रिटिश संसद में ऋषि सुनक ने किया पीएम मोदी का बचाव; पाकिस्तान मूल के सांसद को झांसा दिया
Rishi Sunak defends PM Modi in British Parliament; snubs Pakistan-origin MP
Read @ANI Story | https://t.co/0PFzhy2qck#RishiSunak #PMModi #BBCDocumentary #MEA #India pic.twitter.com/7jUMh3sXzO
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
एयर इंडिया पी-गेट: आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइंस ने 4 महीने का प्रतिबंध लगाया
Air India Pee-gate: Accused Shankar Mishra banned for 4 months by airlines
Read @ANI Story | https://t.co/fYGDKr25DN#AirIndia #ShankarMishra #AirIndiaincident #peegate pic.twitter.com/9XAQVORp0Q
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
22 जनवरी को होगी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की एजीएम, बैठक में शामिल होंगे अध्यक्ष बृजभूषण सिंह
AGM of Wrestling Federation of India to take place on Jan 22, president Brijbhushan Singh to take part in meeting
Read @ANI Story | https://t.co/vYvrTanzSY#WFI #wrestling #WrestlersProtest #WFIPresident pic.twitter.com/JtaIb2VIqU
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
धार-
3 नगर पालिका, 6 नगर परिषदों में होगा मतदान
20 जनवरी को होगा मतदान
जिले में कुल 402 मतदान केंद्र बनाए गए
2 लाख 90 हजार 654 मतदाता करेंगे वोट
धार, पीथमपुर, मनावर नगर पालिका में होगा मतदान
सहित सरदारपुर, राजगढ़, कुक्षी नगर परिषद में होगा मतदान
डही, धरमपुरी और धामनोद नगर परिषद में होगा मतदान
रायपुर-
क्रिकेट स्टेडियम जाने वालों को नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स
मंदिर हसौद टोल प्लाजा में मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स फ्री
21 जनवरी को रायपुर में होना है भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला
जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के महिला पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है। सिंह और कुछ कोच पर ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आराेप लगाया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर 200 से ज्यादा खिलाड़ी बुधवार यानी 18 जनवरी से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भी उनका प्रदर्शन जारी रहा
कलबुर्गी (कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलखेड़ में नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करने और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आज हौज़ खास थाने में एक कॉल आई,एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। गरुणा वैन की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था। महिला का नाम स्वाति मालीवाल है। FIR दर्ज हुई है: चंदन सिंह, DCP, दक्षिण जिला, दिल्ली
मेरी दिल्ली पुलिस और खेल मंत्रालय से सवाल है-FIR क्यों नहीं हुई और WFI अध्यक्ष को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, उनसे इस्तीफा क्यों नहीं लिया,जांच क्यों नहीं शुरू हुई,खेल मंत्री या उनके प्रतिनिधि खिलाड़ियों से मिलने क्यों नहीं आए और मामले की जांच कौन करेगा?: DCW चीफ स्वाति मालीवाल
हमारे पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। कल से जब प्रदर्शन शुरू हुआ है तब से जानकारी मिली है। अगर हमारे पास कोई विषय आएगा तब हम उस पर संज्ञान लेंगे। हम खेल विभाग में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विचार कर जो भी आवश्यकता होगी वह पूरा करेंगे: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
भारत अनुदान सहायता के माध्यम से 16 एटोल और 36 द्वीपों में फैली ऐसी 45 परियोजनाओं का समर्थन कर रहा है। इनमें से 23 परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। गाफ ढालू गड्डू में एक खेल परिसर के विकास के लिए एक नई परियोजना कल जोड़ी गई: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
भारत अनुदान सहायता के माध्यम से 16 एटोल और 36 द्वीपों में फैली ऐसी 45 परियोजनाओं का समर्थन कर रहा है। इनमें से 23 परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। गाफ ढालू गड्डू में एक खेल परिसर के विकास के लिए एक नई परियोजना कल जोड़ी गई: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है। सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं। मुझे भरोसा है कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी। यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियां का मनोबल टूटता है: WFI अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर
हम जोशीमठ क्षेत्र की निगरानी रोज कर रहे हैं। वहां पर पानी 570 LPM से घटकर 100 LPM तक आ गया है। भू-धंसाव और आपदा के कारणों को जानने के लिए भारत सरकार के 8 संस्थान काम कर रहे हैं। रिपोर्ट का आकलन करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
हमारी बेटियों का शोषण हो रहा हो और ऐसे ऊंचे स्तर पर किया जा रहा है और हम मेडल लाने की बात करते हैं। जब लड़कियों का शोषण होगा तो देश में मेडल कैसे आएंगे? एक महिला और एथलीट होने के नाते मैं चिंतित हूं कि उनके साथ क्या होगा: राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, जयपुर
राजस्थान: राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में जयपुर में धरने पर बैठीं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री से अपील है कि वह उन रेसलरों को न्याय दिलाएं।"
जोशीमठ में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी प्रभावित परिवार से स्थायी विस्थापन और नए जोशीमठ को किस स्थान पर बसाया जाए उस पर सुझाव मांग रहे हैं। हमारी मंशा है कि हम प्रभावित परिवार के सुझाव के अनुरूप स्थायी विस्थापन की कार्रवाई अच्छे से करें: हिमांशु खुराना,DM,चमोली,जोशीमठ
#WATCH धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पास CPM नेता वृंदा करात पहुंची। पहलवान बजरंग पूनिया ने उनको मंच से नीचे जाने के लिए कहते हुए कहा, "आप से अनुरोध है कि आप नीचे आ जाइए। माइक किसी को नहीं मिलेगा। आप से अनुरोध है कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं।"
यहां की दालें देश भर में पहुंचती हैं। पिछले 7-8 वर्षों में अगर भारत ने दालों के लिए विदेशी निर्भरता को कम किया है तो इसमें उत्तर कर्नाटक के किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है। केंद्र सरकार ने भी इन 8 वर्षों में किसानों से 80 गुना दाल MSP पर खरीदी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
3.5 साल पहले जब जल जीवन मिशन शुरू हुआ था, तब 18 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल कनेक्शन था। आज देश में लगभग 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिल रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमारे देश में दशकों तक करोड़ो छोटे किसान भी हर सुख-सुविधा से वंचित रहे, सरकारी नीतियों में उनका ध्यान तक नहीं रखा गया। आज यही छोटा किसान देश की कृषि नीति की सबसे बड़ी प्राथमिकता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमारी सरकार ने यादगिरि सहित देश के 100 से अधिक ऐसे जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरु किया। हमने इन जिलों में सुशासन पर बल दिया और विकास के हर पैमाने पर काम शुरू किया। डबल इंजन सरकार कैसे काम कर रही है, इसका बेहतरीन उदाहरण हर घर जल अभियान में दिखता है: प्रधानमंत्री
अमृतकाल में हमें विकसित भारत का निर्माण करना है। भारत विकसित तब हो सकता है जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य इस अभियान से जुड़े, जब खेत में काम करने वाला किसान हो या फिर उद्योगों में काम करने वाला श्रमिक का जीवन बेहतर हो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जिस प्रकार उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है वो सराहनीय है। अब देश अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है। ये 25 साल देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमृतकाल है, प्रत्येक राज्य के लिए अमृतकाल है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। यहाँ कलबुर्गी में उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित भी किया। उन्होंने बताया की नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर- विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण से कलबुर्गी, यादगिरी और विजयपुर जिलों के लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलने वाला है। सूरत-चेन्नई आर्थिक कॉरिडोर का जो हिस्सा कर्नाटक में पड़ता है उसका भी आज काम शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा,"मैं एक सांसद के रूप में सरकार से अनुरोध करूंगा कि न्याय हो। इनकी बातें अनसुनि नहीं की जानी चाहिए। मैं यहां राजनीतिक विचार थोपने नहीं आया, एक भारतीय के रूप में आया हूं।"
Team India Reach Raipur for Second ODI भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकवसीय मैचों का दूसरा वनडे रायपुर में खेला जाएगा। दूसरे वनडे के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल सहित सभी खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
Team India Reach Raipur for Second ODI एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ियों को सीधे होटल ले जाया जाएगा। बताय जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए तीन लेयर में सुरक्षा घेरा तैयारी किया गया है। वहीं, जिस होटल में खिलाड़ियों को रुकवाया गया है वहां किसी अन्य बाहरियों को रुकने की अनुमति नहीं होगी।
रायपुर । बीजेपी महिला मोर्चा की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित
नई कार्यसमिति और जिला अध्यक्षों की भी घोषणा
6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 6 प्रदेश मंत्री बनाए गए
सीमा साहू रायपुर शहर की जिलाध्यक्ष बनाई गईं
सोना वर्मा को रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी
प्रदेश कार्यसमिति बैठक के एक दिन पहले सूची जारी
इंदौर : टीवी एक्टर वैशाली आत्महत्या मामला
आरोपी राहुल नवलानी को मिली जमानत
सबूतों के अभाव में राहुल को मिली जमानत
जब्त एविडेंस का डाटा पुलिस नहीं कर पाई रिकवर
15 अक्टूबर को वैशाली ने की थी आत्महत्या
सुसाइड नोट के आधार पर राहुल बना था आरोपी
रायपुर । भारत न्यूजीलैंड की टीम पहुंची रायपुर
कोहली को छोड़ सभी खिलाड़ी पहुंचे रायपुर
विराट रात 8 बजे की फ्लाइट से पहुंचेंगे रायपुर
कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमें होटल रवाना
दो बसों में सवार होकर होटल के लिए हुए रवाना
21 जनवरी को होना भारत न्यूजीलैंड के बीच मैच
हैदराबाद के सिकंदराबाद इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी है। आग इतनी जबरदस्त है कि उसने अब दूसरी बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया है। घटना रामगोपाल पेट पुलिस स्टेशन इलाके में नल्लागुट्टा स्थित एक बिल्डिंग की है। अभी तक किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। फायर अधिकारी के अनुसार आग में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमशेखर सुंदरेसन को बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को दोबारा सरकार के पास भेजा है। कॉलेजियम ने कहा कि एक उम्मीदवार द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति उसे तब तक संवैधानिक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं देती है, जब तक कि व्यक्ति में योग्यता और सत्यनिष्ठा है। याद रहे कि सरकार कोलैजियम की ओर से दोबारा प्रस्ताव भेजे जाने की स्थिति में उसे लौटा नहीं सकती।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार शाम मुंबई मेट्रो रेल की दो नई लाइन 2A और 7 का उद्घाटन किया। इन दोनों लाइनों की लागत करीब 12,600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन दो मेट्रो लाइन के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने वाला है। यह मैच 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए अब दोनों देशों की टीम रायपुर पहुंच गई है। कुछ ही देर में ये सभी एक बस में सवार होकर मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे।
2021 की तुलना में 2022 में घरेलू हवाई यात्री यातायात 47.05 प्रतिशत बढ़ा
Domestic air passenger traffic went up by 47.05 per cent in 2022 compared to 2021
Read @ANI Story | https://t.co/CFzZ6FLStD#DGCA #aviation #airpassengertraffic pic.twitter.com/0d3ImKsMBb
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
ब्रिटिश संसद में ऋषि सुनक ने किया पीएम मोदी का बचाव; पाकिस्तान मूल के सांसद को झांसा दिया
Rishi Sunak defends PM Modi in British Parliament; snubs Pakistan-origin MP
Read @ANI Story | https://t.co/0PFzhy2qck#RishiSunak #PMModi #BBCDocumentary #MEA #India pic.twitter.com/7jUMh3sXzO
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
एयर इंडिया पी-गेट: आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइंस ने 4 महीने का प्रतिबंध लगाया
Air India Pee-gate: Accused Shankar Mishra banned for 4 months by airlines
Read @ANI Story | https://t.co/fYGDKr25DN#AirIndia #ShankarMishra #AirIndiaincident #peegate pic.twitter.com/9XAQVORp0Q
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
22 जनवरी को होगी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की एजीएम, बैठक में शामिल होंगे अध्यक्ष बृजभूषण सिंह
AGM of Wrestling Federation of India to take place on Jan 22, president Brijbhushan Singh to take part in meeting
Read @ANI Story | https://t.co/vYvrTanzSY#WFI #wrestling #WrestlersProtest #WFIPresident pic.twitter.com/JtaIb2VIqU
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
धार-
3 नगर पालिका, 6 नगर परिषदों में होगा मतदान
20 जनवरी को होगा मतदान
जिले में कुल 402 मतदान केंद्र बनाए गए
2 लाख 90 हजार 654 मतदाता करेंगे वोट
धार, पीथमपुर, मनावर नगर पालिका में होगा मतदान
सहित सरदारपुर, राजगढ़, कुक्षी नगर परिषद में होगा मतदान
डही, धरमपुरी और धामनोद नगर परिषद में होगा मतदान
रायपुर-
क्रिकेट स्टेडियम जाने वालों को नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स
मंदिर हसौद टोल प्लाजा में मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स फ्री
21 जनवरी को रायपुर में होना है भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला
जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के महिला पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है। सिंह और कुछ कोच पर ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आराेप लगाया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर 200 से ज्यादा खिलाड़ी बुधवार यानी 18 जनवरी से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भी उनका प्रदर्शन जारी रहा
कलबुर्गी (कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलखेड़ में नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करने और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आज हौज़ खास थाने में एक कॉल आई,एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। गरुणा वैन की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था। महिला का नाम स्वाति मालीवाल है। FIR दर्ज हुई है: चंदन सिंह, DCP, दक्षिण जिला, दिल्ली
मेरी दिल्ली पुलिस और खेल मंत्रालय से सवाल है-FIR क्यों नहीं हुई और WFI अध्यक्ष को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, उनसे इस्तीफा क्यों नहीं लिया,जांच क्यों नहीं शुरू हुई,खेल मंत्री या उनके प्रतिनिधि खिलाड़ियों से मिलने क्यों नहीं आए और मामले की जांच कौन करेगा?: DCW चीफ स्वाति मालीवाल
हमारे पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। कल से जब प्रदर्शन शुरू हुआ है तब से जानकारी मिली है। अगर हमारे पास कोई विषय आएगा तब हम उस पर संज्ञान लेंगे। हम खेल विभाग में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विचार कर जो भी आवश्यकता होगी वह पूरा करेंगे: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
भारत अनुदान सहायता के माध्यम से 16 एटोल और 36 द्वीपों में फैली ऐसी 45 परियोजनाओं का समर्थन कर रहा है। इनमें से 23 परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। गाफ ढालू गड्डू में एक खेल परिसर के विकास के लिए एक नई परियोजना कल जोड़ी गई: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
भारत अनुदान सहायता के माध्यम से 16 एटोल और 36 द्वीपों में फैली ऐसी 45 परियोजनाओं का समर्थन कर रहा है। इनमें से 23 परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। गाफ ढालू गड्डू में एक खेल परिसर के विकास के लिए एक नई परियोजना कल जोड़ी गई: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है। सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं। मुझे भरोसा है कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी। यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियां का मनोबल टूटता है: WFI अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर
हम जोशीमठ क्षेत्र की निगरानी रोज कर रहे हैं। वहां पर पानी 570 LPM से घटकर 100 LPM तक आ गया है। भू-धंसाव और आपदा के कारणों को जानने के लिए भारत सरकार के 8 संस्थान काम कर रहे हैं। रिपोर्ट का आकलन करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
हमारी बेटियों का शोषण हो रहा हो और ऐसे ऊंचे स्तर पर किया जा रहा है और हम मेडल लाने की बात करते हैं। जब लड़कियों का शोषण होगा तो देश में मेडल कैसे आएंगे? एक महिला और एथलीट होने के नाते मैं चिंतित हूं कि उनके साथ क्या होगा: राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, जयपुर
राजस्थान: राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में जयपुर में धरने पर बैठीं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री से अपील है कि वह उन रेसलरों को न्याय दिलाएं।"
जोशीमठ में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी प्रभावित परिवार से स्थायी विस्थापन और नए जोशीमठ को किस स्थान पर बसाया जाए उस पर सुझाव मांग रहे हैं। हमारी मंशा है कि हम प्रभावित परिवार के सुझाव के अनुरूप स्थायी विस्थापन की कार्रवाई अच्छे से करें: हिमांशु खुराना,DM,चमोली,जोशीमठ
#WATCH धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पास CPM नेता वृंदा करात पहुंची। पहलवान बजरंग पूनिया ने उनको मंच से नीचे जाने के लिए कहते हुए कहा, "आप से अनुरोध है कि आप नीचे आ जाइए। माइक किसी को नहीं मिलेगा। आप से अनुरोध है कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं।"
यहां की दालें देश भर में पहुंचती हैं। पिछले 7-8 वर्षों में अगर भारत ने दालों के लिए विदेशी निर्भरता को कम किया है तो इसमें उत्तर कर्नाटक के किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है। केंद्र सरकार ने भी इन 8 वर्षों में किसानों से 80 गुना दाल MSP पर खरीदी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
3.5 साल पहले जब जल जीवन मिशन शुरू हुआ था, तब 18 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल कनेक्शन था। आज देश में लगभग 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिल रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमारे देश में दशकों तक करोड़ो छोटे किसान भी हर सुख-सुविधा से वंचित रहे, सरकारी नीतियों में उनका ध्यान तक नहीं रखा गया। आज यही छोटा किसान देश की कृषि नीति की सबसे बड़ी प्राथमिकता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमारी सरकार ने यादगिरि सहित देश के 100 से अधिक ऐसे जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरु किया। हमने इन जिलों में सुशासन पर बल दिया और विकास के हर पैमाने पर काम शुरू किया। डबल इंजन सरकार कैसे काम कर रही है, इसका बेहतरीन उदाहरण हर घर जल अभियान में दिखता है: प्रधानमंत्री
अमृतकाल में हमें विकसित भारत का निर्माण करना है। भारत विकसित तब हो सकता है जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य इस अभियान से जुड़े, जब खेत में काम करने वाला किसान हो या फिर उद्योगों में काम करने वाला श्रमिक का जीवन बेहतर हो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जिस प्रकार उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है वो सराहनीय है। अब देश अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है। ये 25 साल देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमृतकाल है, प्रत्येक राज्य के लिए अमृतकाल है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। यहाँ कलबुर्गी में उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित भी किया। उन्होंने बताया की नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर- विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण से कलबुर्गी, यादगिरी और विजयपुर जिलों के लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलने वाला है। सूरत-चेन्नई आर्थिक कॉरिडोर का जो हिस्सा कर्नाटक में पड़ता है उसका भी आज काम शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा,"मैं एक सांसद के रूप में सरकार से अनुरोध करूंगा कि न्याय हो। इनकी बातें अनसुनि नहीं की जानी चाहिए। मैं यहां राजनीतिक विचार थोपने नहीं आया, एक भारतीय के रूप में आया हूं।"